GT IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी में इस दिन गुजरात टाइटंस करेगी शानदार शुरुआत, देखिए जीटी का फुल शेड्यूल और स्क्वाड
Shubman Gill (Photo: @gujarat_titans)

Gujarat Titans IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के पूरे शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस बार का सीजन भारतीय गर्मियों में क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर होने वाला है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. दो महीने के इस क्रिकेट महासमर में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जहां हर टीम 14-14 लीग मैच खेलेगी. गुजरात टाइटंस इस सीजन में कुल 14 मैच खेलेगी, जिसमें से 7 मुकाबले टीम अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद में खेलेगी जबकि 7 मैच टीम को बाहर खेलने होंगे. टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में इस दिन से शुरू होगी दिल्ली कैपिटल्स की पहली ट्रॉफी की तलाश, यहां देखिए डीसी का पूरा शेड्यूल

गुजरात टाइटंस (GT) ने पिछले सीजन में औसत प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार शुभमन गिल की कप्तानी में टीम नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। गिल एंड कंपनी अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम 29 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने दूसरे मुकाबले में भिड़ेगी. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आसान नहीं होगा कोलकाता नाईट राइडर्स का सफ़र, यहां देखिए केकेआर का पूरा शेड्यूल

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2025 पूरा शेड्यूल

क्रमांक टीमें तारीख और समय स्थान
1 गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स 25 मार्च, 2025 (7:30 PM) अहमदाबाद
2 गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस 29 मार्च, 2025 (7:30 PM) अहमदाबाद
3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस 2 अप्रैल, 2025 (7:30 PM) बेंगलुरु
4 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस 6 अप्रैल, 2025 (7:30 PM) हैदराबाद
5 गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स 9 अप्रैल, 2025 (7:30 PM) अहमदाबाद
6 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस 12 अप्रैल, 2025 (3:30 PM) लखनऊ
7 गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स 19 अप्रैल, 2025 (3:30 PM) अहमदाबाद
8 कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस 21 अप्रैल, 2025 (7:30 PM) कोलकाता
9 राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस 28 अप्रैल, 2025 (7:30 PM) जयपुर
10 गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 2 मई, 2025 (7:30 PM) अहमदाबाद
11 मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस 6 मई, 2025 (7:30 PM) मुंबई
12 दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस 11 मई, 2025 (7:30 PM) दिल्ली
13 गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स 14 मई, 2025 (7:30 PM) अहमदाबाद
14 गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 18 मई, 2025 (3:30 PM) अहमदाबाद

गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड आईपीएल 2025: शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, मानव सूथार, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, जेराल्ड कोएट्ज़ी, अर्शद खान, गुर्नूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के लिए अपनी टीम को मजबूत किया है. टीम के पास अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों का भी शानदार संतुलन है. गुजरात टाइटंस के प्रशंसकों के लिए यह सीजन बेहद खास होने वाला है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.