KKR IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आसान नहीं होगा कोलकाता नाईट राइडर्स का सफ़र, यहां देखिए केकेआर का पूरा शेड्यूल
कोलकाता नाईट राइडर्स

KKR IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच जल्द ही शुरू होने वाला है. गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ करेगी. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। इससे पहले केकेआर ने 2012 और 2014 में भी खिताब जीते थे. इस बार भी टीम अपने खिताब की रक्षा करने और चौथी बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में इस दिन से शुरू होगा ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स का सफ़र, यहां देखिए एलएसजी का पूरा शेड्यूल

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के 12 दिन बाद होगा. इस सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले 12 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. इसमें फ्रेंचाइजी के पारंपरिक घरेलू मैदानों के अलावा गुवाहाटी (राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू मैदान) और धर्मशाला (पंजाब किंग्स का दूसरा घरेलू मैदान) को भी शामिल किया गया है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल (IPL 2025)

तारीख दिन मैच स्थान समय
22 मार्च शनिवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) कोलकाता शाम 7:30 बजे
26 मार्च बुधवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) गुवाहाटी शाम 7:30 बजे
31 मार्च सोमवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस (MI) मुंबई शाम 7:30 बजे
3 अप्रैल गुरुवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) कोलकाता शाम 7:30 बजे
6 अप्रैल रविवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कोलकाता दोपहर 3:30 बजे
11 अप्रैल शुक्रवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चेन्नई शाम 7:30 बजे
15 अप्रैल मंगलवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) न्यू चंडीगढ़ शाम 7:30 बजे
21 अप्रैल सोमवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (GT) कोलकाता शाम 7:30 बजे
26 अप्रैल शनिवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) कोलकाता शाम 7:30 बजे
29 अप्रैल मंगलवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) दिल्ली शाम 7:30 बजे
4 मई रविवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) कोलकाता शाम 7:30 बजे
7 मई बुधवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कोलकाता शाम 7:30 बजे
10 मई शनिवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैदराबाद शाम 7:30 बजे
17 मई शनिवार कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बेंगलुरु शाम 7:30 बजे

प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबले 20 मई से 25 मई तक खेले जाएंगे. पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच 20 और 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके बाद दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा, जहां आईपीएल 2025 के चैंपियन का फैसला होगा.

केकेआर की नजरें चौथे खिताब पर

कोलकाता नाइट राइडर्स इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इस बार भी उसे उसी लय को बरकरार रखना होगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस, एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.

कोलकाता नाईट राइडर्स का फुल स्क्वाड: मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, रामनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोईन अली, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्ला गुरबाज, लुवनीत सिसोदिया, वरुण चक्रवर्ती, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, एनरिच नॉर्खिया, उमरान मलिक, स्पेंसर जॉनसन