India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का फाइनल मुकाबला 09 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. रोहित शर्मा के नेतृत्व भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. जिसके बाद एक देवरिया, उत्तर प्रदेश से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान 14 वर्षीय प्रियंशी पांडे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. प्रियंशी देवरिया के एडवोकेट अजय पांडे की बेटी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंशी अपने परिवार के साथ मैच देख रही थीं और टीम इंडिया के लिए उत्साहपूर्वक चीयर कर रही थीं. इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश होकर गिर गईं. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने प्रियंशी को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा ख़िताब जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास, जानिए टूर्नामेंट में बने कौन- कौन बड़े रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जब विराट कोहली सिर्फ 1 रन पर आउट हुए, तो प्रियंशी इस झटके को सहन नहीं कर पाईं और सदमे में आकर बेहोश हो गईं. हालांकि, प्रियंशी के पिता अजय पांडे ने इस दावे को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत का क्रिकेट मैच से कोई संबंध नहीं है.
प्रियंशी के पिता अजय पांडे ने बताया कि घटना के समय वह बाजार गए हुए थे. पहले इनिंग खत्म होने के बाद प्रियंशी ने दूसरे इनिंग के दौरान परिवार के साथ मैच देखना शुरू किया. इसी बीच प्रियंशी अचानक बेहोश हो गईं. परिवार के सदस्यों ने तुरंत अजय पांडे को सूचित किया, जिसके बाद वह तुरंत घर पहुंचे और प्रियंशी को अस्पताल ले गए. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और प्रियंशी का अंतिम संस्कार घर पर ही किया. प्रियंशी के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की मौत का कारण क्रिकेट मैच से जुड़ा नहीं है. पड़ोसी अमित चंद्रा ने भी इस बात की पुष्टि की कि प्रियंशी की तबीयत बिगड़ने के समय भारतीय टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया था और विराट कोहली की बैटिंग भी शुरू नहीं हुई थी.













QuickLY