
India Masters Cricket Team vs West Indies Masters Cricket Team, International Masters League T20 2025 Final Match Scorecard: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) टी20 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 16 मार्च को भारतीय मास्टर्स क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंडिया मास्टर्स ने जहां पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों के बड़े अंतर से हराया, वहीं वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों में हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई ब्रायन लारा (Brian Lara) कर रहे हैं. INDM vs WIM, IML T20 2025 Final Live Streaming: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर ताज पर कब्ज़ा करने उतरेगी इंडिया मास्टर्स, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
West Indies Masters 148/7 in 20 overs (L Simmons 57; V Kumar 3/26, S Nadeem 2/12) vs India Masters in IML 2025 final #IML2025 #IndiaMasters #WestIndiesMasters #IMLT20
Live Updates:https://t.co/CnL66SKXlr
— CricketNDTV (@CricketNDTV) March 16, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 148 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 57 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान लेंडल सिमंस ने 41 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का लगाया. लेंडल सिमंस के अलावा ड्वेन स्मिथ ने 45 रन बनाए.
दूसरी तरफ, टीम इंडिया को स्टार तेज गेंदबाज विनय कुमार ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से विनय कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. विनय कुमार के अलावा शाहबाज़ नदीम ने दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 149 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी: 148/7, 20 ओवर (ड्वेन स्मिथ 45 रन, ब्रायन लारा 6 रन, विलियम पर्किन्स 6 रन, रवि रामपॉल 2 रन, लेंडल सिमंस 57 रन, चैडविक वाल्टन 6 रन, दिनेश रामदीन नाबाद 12 रन और एश्ले नर्स 1 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (विनय कुमार 2 विकेट, शाहबाज़ नदीम 2 विकेट, पवन नेगी 1 विकेट और स्टुअर्ट बिन्नी 1 विकेट).