Last Sankashti Chaturthi Vrat: मराठी वर्ष का आखिरी संकष्टी चतुर्थी व्रत कब है? जानें चंद्रोदय का समय और पूजा मुहूर्त

Last Sankashti Chaturthi Vrat: मराठी वर्ष जो अभी शुरू हुआ है, कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगा. मराठी माह फाल्गुन प्रारंभ हो रहा है. मराठी वर्ष की शुरुआत के अवसर पर कई शुभ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसा कहा जाता है कि ये शुभ और चमत्कारी योग हिंदू नववर्ष की बहुत ही शुभ शुरुआत करने में मदद करेंगे. जैसे-जैसे मराठी वर्ष समाप्त होने वाला है, कुछ व्रत रखे जाएंगे. इन्हीं में से एक है संकष्ट चतुर्थी का व्रत. मराठी वर्ष की अंतिम संकष्ट चतुर्थी कब है? विभिन्न शहरों में चंद्रोदय का समय क्या है? आइये जानें. यह भी पढ़ें: Bhalchandra Sankashti Chaturthi 2025: भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी व्रत इन नियमों के तहत ही करें! जानें इसका महत्व, मुहूर्त एवं व्रत-पूजा विधि आदि!

भगवान गणेश सुख देने वाले और दुख दूर करने वाले हैं. कहते हैं कि संकट से निकलने का रास्ता दिखाने वाले और अपार कृपा करने वाले बप्पा भक्तों की पुकार पर दौड़े चले आते हैं. गणेश जी की शाश्वत भक्ति प्राप्त करने के लिए गणपति भक्त हर माह की संकष्ट चतुर्थी को गणेश जी का व्रत रखते हैं. गणेश व्रतों में संकष्ट चतुर्थी का व्रत सबसे श्रेष्ठ एवं श्रेष्ठ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि संकष्ट चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश के नामों का जाप, कुछ विशेष स्तोत्रों का पाठ और मंत्रों का जाप करना बहुत ही शुभ, पुण्यकारी और कठिनाइयों और समस्याओं को दूर करने के लिए लाभकारी हो सकता है.

फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी: सोमवार, 17 मार्च 2025

फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी प्रारम्भ: सोमवार, 17 मार्च 2025 को शाम 7:32 बजे

फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी समाप्त: मंगलवार, मार्च 18, 2025 को रात्रि 10:07 बजे

भारतीय पंचांग के अनुसार वैसे तो सूर्योदय को तिथि मानने की प्राचीन परंपरा है, लेकिन संकष्टी चतुर्थी पर चंद्रोदय का महत्व होने के कारण कहा जा रहा है कि संकष्टी चतुर्थी 17 मार्च 2025 सोमवार को मनाई जाएगी. गणेश बुद्धि के देवता हैं. गणेश एक सार्वभौमिक देवता हैं. गणेश प्रेरणा के देवता हैं. संकष्टी चतुर्थी का व्रत कोई भी व्यक्ति कर सकता है. हर संकट के समय गणेश भक्त अपने-अपने तरीके से भगवान गणेश की पूजा करते हैं.

फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी व्रत एवं पूजा विधि

संकष्टी चतुर्थी काम्य व्रत है. यह व्रत बहुत प्राचीन है. यह व्रत भारत में हजारों वर्षों से श्रद्धापूर्वक मनाया जाता रहा है. इससे इस व्रत की महानता का पता चलता है. संकष्टी चतुर्थी पर चंद्र दर्शन को महत्वपूर्ण माना जाता है. संकष्टी चतुर्थी के दिन पूरे दिन उपवास रखना चाहिए. भगवान गणेश की पूजा षोडशोपचार या पंचोपचार विधि से करनी चाहिए. भगवान गणेश की मूर्ति का शुद्ध जल से अभिषेक करना चाहिए. अभिषेक करते समय यदि अथर्वशीर्ष हो तो 21 बार दोहराना चाहिए, अन्यथा ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए. इसके बाद पुष्प अर्पित करना चाहिए. धूप, दीप, अगरबत्ती अर्पित करनी चाहिए तथा गणेश जी का नाम जपना चाहिए.

प्रसाद ग्रहण करें और बांटें. इसके बाद रात्रि में चंद्रोदय का समय देखना चाहिए. धूप-दीप जलाकर भगवान गणेश को प्रसाद अर्पित करें. चन्द्रमा को देखना चाहिए, चन्द्रमा को अर्घ्य देना चाहिए और भगवान गणेश को आरती के रूप में गुडहल के फूल और दूर्वा अर्पित करके व्रत खोलना चाहिए. व्रत खोलते समय गणेश जी के पसंदीदा खाद्य पदार्थ जैसे लड्डू और मोदक का भोग लगाया जाता है. भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करना शुभ एवं फलदायी माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन 21 दूर्वा का जोड़ा चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख, समृद्धि और बुद्धि प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि ऐसी मान्यता है कि दूर्वा चढ़ाए बिना भगवान गणेश की पूजा पूरी नहीं होती और पूजा का पुण्य प्राप्त नहीं होता.

विभिन्न शहरों में चंद्रोदय का समय

शहर के नाम

चंद्रोदय समय

मुंबई  9 बजकर 20 मिनट पर
ठाणे 9 बजकर 19 मिनट पर
पुणे 9 बजकर  15 मिनट पर
रत्नागिरी 9 बजकर  15 मिनट पर
कोल्हापुर रात 9 बजकर  11 मिनट पर
सातारा रात 9 बजकर  13 मिनट पर
नाशिक रात 9 बजकर  17 मिनट पर
अहिल्यानगर रात 9 बजकर  12 मिनट पर
धुळे रात 9 बजकर  14 मिनट पर
जलगांव रात 9 बजकर  11 मिनट पर
वर्धा रात 9 बजकर 58 मिनट पर
यवतमाळ रात 9 बजे
बीड रात 9 बजकर 08 मिनट पर
सांगली रात 9 बजकर  10 मिनट पर
सावंतवाडी रात 9 बजकर  12 मिनट पर
सोलापुर रात 9 बजकर  05 मिनट पर
नागपुर रात 9 बजकर 57 मिनट पर
अमरावती रात 9 बजकर  02 मिनट पर
अकोला रात 9 बजकर 05 मिनट पर
छत्रपती संभाजीनगर रात 9 बजकर 11 मिनट पर
भुसावल रात 9 बजकर  10 मिनट पर
परभणी रात 9 बजकर 04 मिनट पर
नांदेड रात 9 बजकर  01 मिनट पर
धाराशीव रात 9 बजकर  06 मिनट पर
भंडारा रात 8 बजकर  55 मिनट पर
चंद्रपुर रात 8 बजकर  57 मिनट पर
बुलढाणा रात 9 बजकर  08 मिनट पर
मालवण रात 9 बजकर  14 मिनट पर
पणजी रात 9 बजकर  11 मिनट पर
बेलगावी रात 9 बजकर  09 मिनट पर
इंदौर रात 9 बजकर  12 मिनट पर
ग्वालियर रात 9 बजकर  08 मिनट पर

 

भगवान गणेश अपने भालचंद्र स्वरूप में प्रकट होते हैं, जो बुद्धि और अंतर्ज्ञान के सामंजस्य के प्रतीक के रूप में अर्धचंद्र को प्रदर्शित करता है. इस दिव्य स्वरूप के माध्यम से, भक्त जीवन के सभी पहलुओं में सही निर्णय लेने के लिए ज्ञान और भावना के बीच संतुलन प्राप्त करते हैं. संकष्टी चतुर्थी का निष्ठापूर्वक पालन करने से बाधाएं दूर होती हैं, वित्तीय सुरक्षा बढ़ती है और पारिवारिक विवाद ठीक होते हैं.