मुंबई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के दूसरे चरण की शुरुआत भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के साथ हुई. डब्ल्यूटीसी (WTC) का दूसरा सीजन 2021 से लेकर 2023 तक खेला जाने वाला है. इस बार भी डब्ल्यूटीसी में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों को 6-6 सीरीज खेलनी हैं. WTC Points Table: डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंची टीम इंडिया, जानिए अन्य टीमों का हाल
डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में गेंदबाज और बल्लेबाज जमकर कोहराम मचा रहे हैं. भारत की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तूफानी गेंदबाजी की हैं. वहीं, बल्लेबाजों की बात करें तो केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया हैं.
इन बल्लेबाजों ने मचाया है कोहराम-
खिलाड़ी | मैच | रन | औसत | अर्धशतक/शतक | सर्वाधिक स्कोर |
जो रूट (इंग्लैंड) | 3 | 507 | 126.75 | 1/3 | 180* |
केएल राहुल (भारत) | 3 | 252 | 42 | 1/1 | 129* |
रोहित शर्मा (भारत) | 3 | 230 | 46 | 2/0 | 83 |
इन गेंदबाजों ने मचाया है कोहराम-
खिलाड़ी | मैच | विकेट | औसत | 5 विकेट हॉल | सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन |
शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) | 2 | 18 | 11.27 | 1 | 51/6 |
ओली रॉबिनसन (इंग्लैंड) | 3 | 16 | 19.06 | 2 | 65/5 |
जसप्रीत बुमराह (भारत) | 3 | 14 | 20.07 | 1 | 64/5 |
डब्ल्यूटीसी प्वाइंट सिस्टम में हुआ बड़ा बदलाव
अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में एक मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलेंगे. मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे. इस सीजन में जीतने वाली टीम के पास जीत प्रतिशत प्वाइंट 100 प्रतिशत होंगे. टाई करने वाली टीम 50 प्रतिशत अंक हासिल कर पाएगी. इसके अलावा टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 33.33 प्रतिशत अंक मिलेंगे. इससे पहले हर सीरीज के समान 120 अंक होते थे. लेकिन इस बार आईसीसी ने इस नियम को बदल दिया हैं. अब हर मैच के समान अंक होंगे. टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी.
इस बार भी डब्ल्यूटीसी में 9 टीमें ने हिस्सा लिया. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ छह सीरीज खेलेंगी. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण में इंग्लैंड सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आता है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा.
पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनी. 31 मार्च 2023 तक सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलना है.