WTC Points Table: डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंची टीम इंडिया, जानिए अन्य टीमों का हाल
भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter/K L Rahul)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे सीजन का आगाज हो गया हैं. लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में मिली जीत के बाद डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर पहुंच गई है. अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम है, जबकि चौथे पायदान पर इंग्लैंड (England) की टीम अपनी जगह बनाई है.  भारत, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सीजन में 1-1 टेस्ट जीत चुके है.  Ind vs Eng, 3rd Test Live Streaming: भारत-इंग्‍लैंड के बीच तीसरा टेस्‍ट आज से, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच

भारत का पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था जिसके कारण भारत के खाते में 2 टेस्ट से 58.33%, जबकि कैरेबियाई और पाकिस्तान के खाते में 50 फीसदी पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट्स हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंटब्रिज टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों ही टीमों को 4-4 अंक मिले थे. भारत के फिलहाल 14 अंंक हैं.

इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने प्वॉइंट सिस्टम में भी बड़ा बदलाव किया है. हालांकि टीम की रैंकिंग पहले की तरह पर्सेंटेज के आधार पर ही तय होगी. अब डब्ल्यूटीसी के दूसरे सीजन में एक मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलेंगे. मुकाबला टाई होने पर दोनों टीमों को छह-छह जबकि ड्रॉ होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलेंगे.

इस बार जीतने वाली टीम के पास जीत प्रतिशत प्वाइंट 100 प्रतिशत होंगे. टाई करने वाली टीम 50 प्रतिशत अंक हासिल कर पाएगी. इसके अलावा टेस्ट ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को 33.33 प्रतिशत अंक मिलेंगे. इससे पहले हर सीरीज के समान 120 अंक होते थे. लेकिन इस बार आईसीसी ने इस नियम को बदल दिया हैं. अब हर मैच के समान अंक होंगे. टीमों ने मैच खेलकर जो अंक हासिल किए हैं, उनके प्रतिशत अंकों के आधार पर टीमों की रैंकिंग तय होगी.

इस बार भी डब्ल्यूटीसी में 9 टीमों ने हिस्सा लिया हैं. सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ छह सीरीज खेलेंगी. डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण में इंग्लैंड सर्वाधिक 21 टेस्ट खेलेगी जबकि उसके बाद भारत (19), ऑस्ट्रेलिया (18) और दक्षिण अफ्रीका (15) का नंबर आता है. न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें 13 जबकि पाकिस्तान 14 टेस्ट खेलेगा. पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम विजेता बनी.

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला आज से लीड्स स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. लीड्स टेस्ट में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.