
Croatia National Football Team vs France National Football Team: क्रोएशिया ने यूईएफए नेशंस लीग 2024-25 क्वार्टरफाइनल के पहले चरण में फ्रांस को 2-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया. स्प्लिट में खेले गए इस मुकाबले में फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एमबाप्पे की छह महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई, लेकिन वह पूरी तरह बेअसर नजर आए. क्रोएशिया ने मैच की शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया. अंते बुदिमिर ने 26वें मिनट में शानदार गोल कर मेजबान टीम को बढ़त दिलाई. यह भी पढ़ें: मिकेल मेरिनो के स्टॉपेज टाइम गोल से स्पेन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बचाया मुकाबला, रोमांचक मुकाबला 2-2 से ड्रॉ
क्रोएशिया ने बिगाड़ी किलियन एमबाप्पे की वापसी
Final whistle in Split! 🎇 #Croatia gains advantage in the first leg of the #NationsLeague quarterfinals, with a magnificent performance against France - congratulations! 💪 #CROFRA#NationsLeague | #PokažiSrce | #Family | #Vatreni❤️🔥 pic.twitter.com/cwDjMrwiaR
— HNS (@HNS_CFF) March 20, 2025
यह गोल इवान पेरिसिच के बेहतरीन क्रॉस का नतीजा था. पहले हाफ के खत्म होने से ठीक पहले पेरिसिच ने खुद भी एक गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. फ्रांस की ओर से किलियन एमबाप्पे और ऊस्मान डेम्बेले ने कई प्रयास किए, लेकिन वे गोल करने में नाकाम रहे फ्रांसीसी टीम ने मैच में कई मौके बनाए, लेकिन क्रोएशियाई डिफेंस ने उन्हें कोई खास सफलता नहीं दी.
इस जीत के साथ क्रोएशिया ने सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिया है, जबकि फ्रांस के लिए वापसी करना अब चुनौतीपूर्ण होगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा और निर्णायक मुकाबला **24 मार्च को खेला जाएगा, जहां फ्रांस को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.