Ramadan Eid Moon Sighting in India: भारत में कब मनाई जाएगी खुशियों की ईद? जानें तारीख, इस दिन आसमान में नजर आ सकता है चांद
(Photo Credits AI)

Ramadan Eid Moon Sighting in India:  रमजान के पाक महीने का मुस्लिम समाज को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है. लेकिन यह पाक महीना अब लोगों के बीच से जाने वाला है. इस पाक महीने को रूखसत होने को अब सिर्फ एक हफ्ता बाकी है. जहां एक ओर लोग इस बचे हुए समय में इबादत में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी और लोग चांद देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत में ईद के चांद को लेकर यह उत्सुकता है कि 30 मार्च को चांद दिखेगा या फिर 31 मार्च को. जानते हैं कि भारत में कब ईद का चांद नजर आ सकता है.

30 मार्च को भारत में आ सकता है चांद नजर

इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, यदि ईद का चांद 30 मार्च को नजर आया, तो भारत में 31 मार्च को ईद की नमाज अदा की जाएगी.  वहीं, यदि 30 मार्च को चांद नजर नहीं आया, तो भारत में 1 अप्रैल को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी.

सऊदी अरब में इस तारीख को दिख सकता है चांद

सऊदी अरब, UAE, ओमान समेत खाड़ी देशों में 29 मार्च को चांद देखने की कोशिश की जाएगी. इन देशों में 28 फरवरी को रमजान का चांद नजर आने के बाद 1 मार्च से रोज़ा रखा जा रहा है. इन प्रमुख देशों में अगर 29 मार्च को ईद का चांद नजर आता है, तो 30 मार्च को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी. अन्यथा, 31 मार्च को ईद होगी. हालांकि, सब कुछ ईद के चांद के दिखने पर निर्भर है.

भारत में 2024 में 10 अप्रैल को चांद नजर आया था

भारत में पिछले साल 2024 में 10 अप्रैल को चांद नजर आया था. चांद नजर आने के बाद भारत में अगले दिन ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई थी. वहीं, सऊदी अरब, UAE, ओमान समेत खाड़ी देशों में पिछले साल 2024 में 9 अप्रैल को चांद नजर आने के बाद अगले दिन 10 अप्रैल को ईद की नमाज अदा की गई थी.

रमजान महीने की फज़ीलत

रमजान के महीने की फज़ीलत है कि इस महीने में इंसानों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और दोज़ख के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं. इस महीने में शैतान को भी कैद कर लिया जाता है, ताकि इंसान अल्लाह के लिए ज्यादा से ज्यादा इबादत कर सके. इस महीने में की गई हर नेकी का सवाब 70 गुना कर दिया जाता है.फरमाया गया है कि इस महीने में कुरआन को ज्यादा पढ़ना सवाब माना जाता है. इस महीने में तरावीह की नमाज़ में महीना भर कुरआन सुना जाता है। इस महीने के बारे में फरमाया गया है कि रोज़ा रखने वालों पर अल्लाह की रहमत बरसती है.