
New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का आखिरी और 5वां मुकाबला 26 मार्च(बुधवार) को वेलिंगटन(Wellington) के स्काई स्टेडियम( Sky Stadium) में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले में कुछ दिलचस्प मिनी बैटल देखने को मिल सकती हैं, जो मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकती हैं. दोनों टीमों के पास कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अपने दम पर मुकाबले का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान 5वें टी20 मैच में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों के पास मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम मौजूद है. जहां पाकिस्तान अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करेगा, वहीं न्यूजीलैंड अपनी संतुलित टीम के साथ उतरने को तैयार है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के बीच होने वाली मिनी बैटल मैच के नतीजे को काफी हद तक प्रभावित कर सकती हैं.
हारिस रौफ़ बनाम फिन एलन – रफ्तार बनाम आक्रामकता
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रौफ़ अपनी स्पीड और सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अगर एलन शुरुआती ओवरों में जम गए, तो न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत मिल सकती है, लेकिन हारिस रौफ़ उन्हें जल्दी आउट कर पाकिस्तान को बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे.
जैकब डफ़ी बनाम हसन नवाज – नई गेंद की जंग
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफ़ी अपनी स्विंग गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकते हैं. वहीं, पाकिस्तान के उभरते बल्लेबाज हसन नवाज ने हाल ही में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. दोनों के बीच यह मुकाबला रोचक रहेगा, खासकर अगर हसन नवाज अपनी आक्रामक शैली से डफ़ी की स्विंग का डटकर सामना कर पाते हैं.
टिम सीफ़र्ट बनाम हसन अली – मिडिल ओवर की टक्कर
पाकिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली की काबिलियत किसी से छिपी नहीं है. वे अपनी सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज टिम सीफ़र्ट अपने बड़े शॉट्स के लिए जाने जाते हैं। मिडिल ओवरों में यह मुकाबला मैच का रुख तय कर सकता है.