
New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का आखिरी और 5वां मुकाबला 26 मार्च(बुधवार) को वेलिंगटन(Wellington) के स्काई स्टेडियम( Sky Stadium) में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए का विशाल स्कोर खड़ा किया. टिम साइफर्ट (44) और फिन एलेन (50) ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. इसके बाद मार्क चैपमैन (24) और डेरिल मिचेल (29) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं. हालांकि, असली धमाका माइकल ब्रेसवेल के बल्ले से आया, जिन्होंने गेंदों में 46 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इस बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. यह भी पढ़ें: आखिरी टी20 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होगी काटें की टक्कर, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले पांच ओवर में ही पर सिमटने के बाद टीम उबर नहीं सकी. जैकब डफी (4 विकेट) और जैकरी फोल्क्स (3 विकेट) की घातक गेंदबाजी ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम मात्र 105 रन पर ऑलआउट हो गई. इस बड़ी हार के साथ पाकिस्तान सीरीज भी हार गया, क्योंकि न्यूजीलैंड ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली.
टी20 में पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs PAK T20I Head To Head Records): दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 49 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 24 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. जबकि, महज 23 मैच में न्यूजीलैंड की टीम को जीत मिली है. वहीं, दो मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. न्यूजीलैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम को 16 मैच में जीत और 9 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी(NZ vs PAK 5th T20I 2025 Match Winner Prediction): न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला कल सुबह 11:45 बजे खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है और अब उसकी नजर सीरीज 4-1 से जीतने पर होगी. वहीं, पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतकर हार के अंतर को कम करना चाहेगा.न्यूजीलैंड की जीत की संभावना 66% आंकी जा रही है, जबकि पाकिस्तान को 34% मौका दिया गया है. इस मैच में फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, हारिस रौफ़ और शादाब खान जैसे खिलाड़ी अहम भूमिका निभा सकते हैं. दोनों टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी, जिससे यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.