Close
Search

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: देशभर में दिखा शव्वाल का चांद, कल मनाई जाएगी ईद; सीएम योगी ने जनता को दी मुबारकबाद

त्योहार Shivaji Mishra|
30 Mar, 21:20 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: रमजान के आखिरी रोजे के बाद 31 मार्च को ईद और नवरात्रि एक साथ मनाए जा रहे हैं. बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मस्जिद में इफ्तार के दौरान सभी समुदायों के साथ रहने की बात कही, भाईचारे का संदेश दिया.

83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
Close
Search

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: देशभर में दिखा शव्वाल का चांद, कल मनाई जाएगी ईद; सीएम योगी ने जनता को दी मुबारकबाद

त्योहार Shivaji Mishra|
30 Mar, 21:20 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: रमजान के आखिरी रोजे के बाद 31 मार्च को ईद और नवरात्रि एक साथ मनाए जा रहे हैं. बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मस्जिद में इफ्तार के दौरान सभी समुदायों के साथ रहने की बात कही, भाईचारे का संदेश दिया.

30 Mar, 21:17 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: दिल्ली में आज रमजान का आखिरी रोजा रखा गया, जिसके बाद कल ईद की नमाज अदा की जाएगी. खास बात यह है कि इस बार ईद और नवरात्रि का पहला दिन एक साथ आ रहा है, जिससे धार्मिक सौहार्द की शानदार मिसाल देखने को मिल रही है.

30 Mar, 20:44 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने सभी से सौहार्द और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की और ईद को शांति और खुशहाली का प्रतीक बताया.

30 Mar, 20:42 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: दिल्ली में ईद-उल-फितर के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. जामा मस्जिद बाजार में कपड़े, सेवईं, मिठाइयां और अन्य सामान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है और ईद की रौनक हर ओर नजर आ रही है.

30 Mar, 20:44 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने सभी से सौहार्द और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की और ईद को शांति और खुशहाली का प्रतीक बताया.

30 Mar, 20:42 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: दिल्ली में ईद-उल-फितर के जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं. जामा मस्जिद बाजार में कपड़े, सेवईं, मिठाइयां और अन्य सामान खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है और ईद की रौनक हर ओर नजर आ रही है.

30 Mar, 20:08 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की जनता को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''चाँद बारीक है, आज ईद है. सबको ईद मुबारक!

30 Mar, 19:12 (IST)

लखनऊ में आज ईद का चांद नजर आ गया, जिसकी आधिकारिक घोषणा ईदगाह इमाम और मरकज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी महली ने की. अब देशभर में 31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है, और लोग जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं.

 

30 Mar, 18:57 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आज शाम ईद का चांद नजर आ गया, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. कल पूरे प्रदेश में धूमधाम से ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा. बाजारों में रौनक बढ़ गई है, लोग मिठाइयों और नए कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं.

30 Mar, 20:08 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की जनता को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''चाँद बारीक है, आज ईद है. सबको ईद मुबारक!

30 Mar, 19:12 (IST)

लखनऊ में आज ईद का चांद नजर आ गया, जिसकी आधिकारिक घोषणा ईदगाह इमाम और मरकज़ी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी महली ने की. अब देशभर में 31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है, और लोग जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं.

 

30 Mar, 18:57 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आज शाम ईद का चांद नजर आ गया, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. कल पूरे प्रदेश में धूमधाम से ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जाएगा. बाजारों में रौनक बढ़ गई है, लोग मिठाइयों और नए कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं.

30 Mar, 18:54 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: राजस्थान के टोंक जिले में चांद नजर आने के बाद ईद-उल-फितर का त्यौहार कल धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर में खुशी का माहौल है और मस्जिदों में खास तैयारियां की जा रही हैं. लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने में जुटे हैं.

30 Mar, 18:30 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: बांग्लादेश में शव्वाल का चांद नजर आ गया है, जिसके चलते वहां ईद-उल-फितर कल धूमधाम से मनाई जाएगी. चांद नजर आते ही मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई और ईद की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गईं.

30 Mar, 18:54 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: राजस्थान के टोंक जिले में चांद नजर आने के बाद ईद-उल-फितर का त्यौहार कल धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर में खुशी का माहौल है और मस्जिदों में खास तैयारियां की जा रही हैं. लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने में जुटे हैं.

30 Mar, 18:30 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: बांग्लादेश में शव्वाल का चांद नजर आ गया है, जिसके चलते वहां ईद-उल-फितर कल धूमधाम से मनाई जाएगी. चांद नजर आते ही मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई और ईद की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गईं.

30 Mar, 18:27 (IST)

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live: सिंगापुर में शव्वाल का चांद नजर आ गया है, जिसके चलते वहां ईद-उल-फितर कल, 31 मार्च को मनाई जाएगी. चांद दिखने की पुष्टि होते ही मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई, लोग ईद की तैयारियों में जुट गए.

Load More

Eid Moon Sighting 2025 in India, Chand Raat Live News Updates: रमज़ान के मुकद्दस महीने का समापन होते ही पूरी दुनिया में मुसलमान ईद-उल-फित्र की तैयारियों में जुट गए हैं. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से रमज़ान के बाद आने वाले शव्वाल महीने की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है. इस बार सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शनिवार, 29 मार्च 2025 को चांद देखे जाने की पुष्टि हुई, जिसके चलते वहां ईद-उल-फित्र आज, 30 मार्च को मनाई जा रही है.

वहीं, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में चांद देखने की परंपरा एक दिन बाद होती है. क्योंकि इन देशों में सऊदी अरब की तुलना में चांद एक दिन बाद दिखने की संभावना रहती है.

ये भी पढें: Eid-ul-Fitr 2025 in Saudi Arabia, UAE Moon Sighting LIVE: सऊदी अरब और यूएई में कल मनाई जाएगी ईद, शव्वाल का चांद दिखने के बाद लिया गया फैसला; आधिकारिक छुट्टी का हुआ ऐलान

सऊदी में आज मनाई जा रही ईद

भारत में कब होगी ईद?

भारत में रमज़ान 2 मार्च को शुरू हुआ था, इसलिए यहां ईद-उल-फित्र 31 मार्च 2025 को मनाए जाने की संभावना है. हालांकि, अंतिम निर्णय रविवार शाम को रुयत-ए-हिलाल कमेटी द्वारा किया जाएगा. अगर 30 मार्च को चांद दिखाई देता है, तो भारत में भी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी.

ईद-उल-फित्र का पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद अहम होता है. यह न सिर्फ एक धार्मिक त्योहार है, बल्कि भाईचारे, दया और खुशी को साझा करने का भी दिन है.

ईद की खासियत और महत्व

इस दिन लोग सुबह की विशेष नमाज़ अदा करते हैं, एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं और मीठे पकवानों, खासतौर पर सेवइयों का आनंद लेते हैं. ईद से पहले गरीबों और जरूरतमंदों को फित्रा (दान) देना अनिवार्य होता है, ताकि हर कोई इस त्योहार की खुशियों में शामिल हो सके.

इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, ईद-उल-फित्र खुशी और नेकी बांटने का त्योहार है, जिसमें समाज के हर वर्ग को जोड़ने की परंपरा है.

ईद के अवसर पर विशेष तैयारियां

भारत में मुस्लिम समुदाय ने ईद की तैयारियां शुरू कर दी हैं. बाजारों में रौनक है, कपड़े, मिठाइयां और तोहफे खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है. खासकर ईद के दिन सेवइयों, शीर खुरमे और तरह-तरह के पकवानों की धूम रहती है.

अब सबकी निगाहें चांद पर टिकी हैं. जैसे ही रविवार को भारत में चांद दिखने की पुष्टि होगी, पूरे देश में ईद की खुशियों का आगाज़ हो जाएगा.

देश

School Assembly News Headlines for 3 April 2025: स्कूल असेंबली के लिए 3 अप्रैल के समाचार, देश, विदेश सहित खेल के अपडेट्स

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change