Bollywood Movies Releasing In April 2025: अप्रैल 2025 बॉलीवुड प्रेमियों के लिए जबरदस्त एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है. इस महीने सनी देओल की जाट, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2, प्रतीक गांधी की फुले और संजय दत्त की The Bhootnii जैसी कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. यह महीना एक्शन, ड्रामा, बायोपिक और हॉरर-कॉमेडी जैसी कई शैलियों की फिल्मों से भरा रहेगा. फैंस के लिए खास बात यह है कि ये सभी फिल्में अलग-अलग विषयों पर आधारित हैं और बड़े सितारों की दमदार परफॉर्मेंस से सजी हुई हैं. तो आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 में रिलीज़ होने वाली इन फिल्मों में क्या कुछ खास है.
1. जाट (10 अप्रैल 2025)
सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद ने किया है. सनी देओल अपने दमदार एक्शन और देसी अंदाज के लिए मशहूर हैं, और इस फिल्म में भी वह जबरदस्त अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

2. फुले (11 अप्रैल 2025)
फुले एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अनंत नारायण महादेवन कर रहे हैं. यह फिल्म महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के संघर्षों पर आधारित होगी. सामाजिक संदेश देने वाली इस फिल्म से प्रतीक गांधी फिर से एक दमदार परफॉर्मेंस देने को तैयार हैं.

3. केसरी चैप्टर 2 (18 अप्रैल 2025)
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 भी इस महीने की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी नजर आएंगे. करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी यह फिल्म केसरी की अगली कड़ी होगी और इसमें बैटल ऑफ सारागढ़ी के बाद की घटनाओं को दिखाया जाएगा. युद्ध और देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं.

4. द भूतनी (18 अप्रैल 2025)
अगर आप हॉरर-कॉमेडी के शौकीन हैं, तो The Bhootnii आपके लिए खास हो सकती है. इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी अहम किरदार निभा रहे हैं. सिद्धांत सचदेव द्वारा निर्देशित यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

5. ग्राउंड ज़ीरो (25 अप्रैल 2025)
इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड ज़ीरो 25 अप्रैल को रिलीज़ होगी. इस फिल्म का निर्देशन तेजस प्रभा विजय देओसकर ने किया है. इसमें इमरान के साथ साई तम्हणकर, ज़ोया हुसैन और मुकेश तिवारी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

अप्रैल 2025 में बॉलीवुड दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. चाहे एक्शन-ड्रामा पसंद हो, बायोपिक देखनी हो, या हॉरर-कॉमेडी का मजा लेना हो, इस महीने हर तरह की फिल्मों का शानदार कलेक्शन सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. अब देखना यह है कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा धमाल मचाती है.













QuickLY