
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आज (मंगलवार) सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. जिले के जवाहरपुरा में डंपर और पिकअप वैन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में करीब 12 लोग जख्मी हुए है. जख्मी लोगों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर घायलों का इलाज जारी हैं.
सुबह करीब 5 बजे हुआ हादसा
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हादसा नेशनल हाईवे पर सुबह करीब 5 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. यहां के जवाहरपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़ी वैन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिससे उनकी जान चली गई. वहीं वाहन में बैठे अन्य लोग जख्मी हो गए. यह भी पढ़े: Andhra Pradesh Road Accident: आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, RTC बस ने ऑटो को मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत, 8 जख्मी
मौके पर ही तीन की मौत
हादसे को लेकर भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) असित यादव ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर लोगों का इलाज जारी हैं.
टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार
जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद मौके से डंपर चालक फरार हो गया है. फिलहाल चालक के खिलाफ केस दर्ज पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी. चालक के बारे में फिलहाल यह मालूम नहीं पड़ पाया है कि वह डंपर लेकर भाग या फिर हादसे के बाद गाड़ी को छोड़कर भगा
शादी समारोह से लौटे थे लोग
बताया जा रहा है कि सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे. लेकिन हादसे के शिकार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जिनके परिवार के लोगों की जान गई हैं. उनके घर में मताम फ़ैल गया है. लोग रोते बिलखते अस्पताल की तरफ निकल चुके हैं. फिलहाल मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद हैं.