Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में जमकर गर्मी चल रही है तो वही दूसरी तारफ कई जगहों पर बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे है. कुछ जिलों में तापमान चालीस के पार पहुंच गया है. वहीं कुछ जिलों में बेमौसम बारिश हो रही है.
प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश का अनुकूल माहौल बना हुआ है. आज भी कई जिलों में तूफानी हवाओं और बिजली के साथ बारिश की संभावना है.मौसम विभाग की ओर से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसलिए नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.ये भी पढ़े:कल का मौसम, 1 मार्च 2025: मैदानों में बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी से गिरा पारा; जानें दिल्ली सहित अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने बेमौसम बारिश के साथ तेज हवाओं की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने कोंकण में तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश की चेतावनी दी है.मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बेमौसम बारिश होगी.साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और बिजली के साथ बारिश की भी चेतावनी दी गई है.फिलहाल राज्य के कई जिलों में बादल छाये हुए हैं और गर्मी बढ़ गई है.इस बीच बारिश की आशंका के चलते कोंकण में निकाले गए आम, काजू के बीज, दालें और सुपारी को सुरक्षित स्थानों पर रखने के निर्देश दिए गए हैं. बेमौसम बारिश की आशंका से कोंकण में किसान चिंतित हैं.
कोंकण, पालघर, ठाणे जिले में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आज कोंकण, पालघर, ठाणे, सिंधुदुर्ग में आंधी के साथ बारिश की संभावना है.मध्य महाराष्ट्र के नंदुरबार, धुले, नासिक, अहिल्यानगर, सातारा, सांगली कोल्हापुर जिलों में भी तूफानी हवाओं के साथ बेमौसम बारिश होने की संभावना है.इन सभी जिलों को मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट दिया गया है. कल यानी 1 अप्रैल को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि की आशंका है.













QuickLY