सलमान खान की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज में कुछ ही दिन बाकी हैं और फैंस की दीवानगी चरम पर पहुंच चुकी है. एक वायरल वीडियो में सलमान के एक जबरा फैन को 1.72 लाख रुपये के मूवी टिकट बांटते हुए देखा गया.
सलमान ने नहीं किया स्पॉन्सर
जब इस फैन से पूछा गया कि क्या सलमान खान ने इन टिकटों को स्पॉन्सर किया है, तो उसने साफ इनकार कर दिया और बताया कि वह इससे पहले भी कई शहरों में सुपरस्टार की फिल्मों को इसी अंदाज में सेलिब्रेट कर चुका है.
'सिकंदर' की रिलीज ईद और गुड़ी पड़वा के खास मौके पर हो रही है, जिससे फिल्म को और भी भव्य माहौल मिल रहा है. इस फिल्म में सलमान खान के जबरदस्त एक्शन अवतार को देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. ए.आर. मुरुगदोस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रतीक पाटिल, काजल अग्रवाल और सत्यराज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 2014 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'किक' के बाद सलमान और साजिद की जोड़ी की वापसी कर रही है.
सलीम खान ने की 'सिकंदर' की तारीफ
इस बीच, फिल्म की रिलीज से पहले दिग्गज पटकथा लेखक और सलमान के पिता, सलीम खान ने 'सिकंदर' को लेकर अपनी राय साझा की. उन्होंने फिल्म की रोमांचक कहानी और अप्रत्याशित ट्विस्ट की सराहना करते हुए कहा, "'सिकंदर' की सबसे अच्छी बात यह है कि हर सीन के बाद दर्शक सोचेंगे – 'आगे क्या होगा?' 'अब वह क्या करेगा?' यदि हम दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रख सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है, तो यह फिल्म की सफलता की निशानी होगी."
ब्लॉकबस्टर बनने की ओर 'सिकंदर'
सलीम खान की इस शानदार समीक्षा और फैंस की जबरदस्त उत्सुकता को देखते हुए, 'सिकंदर' 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनने की पूरी संभावना रखती है.













QuickLY