
अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: पिछले हफ्ते अलीगढ़ में एक जूस की दूकान लगानेवाले शख्स को इनकम टैक्स विभाग की ओर से 7.79 करोड़ रूपए का नोटिस दिया था. जिसके कारण परिवार सदमे में पहुंच गया था. ऐसे में अब एक बार और अलीगढ़ में ही एक ताले के स्प्रिंग कारीगर को 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रूपए का नोटिस दिया गया है. जिसके कारण अब पीड़ित और उनका परिवार काफी परेशान हो गया है. जानकारी के मुताबिक़ पीड़ित का नाम योगेश शर्मा है.
बताया जा रहा है कि योगेश जहां रहते है, वहां पर बिजली का बिल नहीं भरने के कारण उनकी इलेक्ट्रिसिटी काट दी गई है. योगेश आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे है और ऐसे में उन्हें इनकम टैक्स का नोटिस मिलने की वजह से अब उनकी परेशानी और बढ़ गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: जूस की छोटी सी दूकान चलानेवाले शख्स को मिला 7 करोड़ 79 लाख का इनकम टैक्स का नोटिस, अलीगढ में परिवार के लोग सदमे में पहुंचे
पीड़ित ने बताई अपनी परेशानी
#अलीगढ़ : आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्प्रिंग कारीगर योगेश शर्मा को आयकर विभाग से 11 करोड़ 11 लाख 85 हजार 991 रुपये का नोटिस मिला, जिससे उनका परिवार सदमे में है। मजदूरी कर ताले की स्प्रिंग बनाने वाले योगेश किराए के मकान में रहते हैं, जहां पैसे न होने के कारण बिजली कट गई है… pic.twitter.com/YiiEz3VHse
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 31, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ अलीगढ़ के नौरंगाबाद स्थित मोहल्ला डिप्टी गंज में योगेश शर्मा ताला बनाने का काम करते हैं.उनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है.घर में पत्नी बीमार है. बिजली का कनेक्शन भी कटा हुआ है. योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इनकम टैक्स की ओर से 11 करोड़ 11 लाख रूपए का नोटिस दिया गया है. उन्होंने कहा की इतने पैसों का उन्होंने केवल नाम ही सुना, पैसे तो बहुत दूर की बात है. उन्होंने बताया की नोटिस के बाद उनके पत्नी और परिवार का खाना पीना बंद हो गया है. उन्होंने बताया की घर में मातम का माहौल हो गया है. उन्होंने कहा कि 100 रूपए भी नहीं है, तो किस की सलाह लूं, उन्होंने पीएम मोदी से इस समस्या के समाधान की उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया की उनकी पत्नी बीमार है और उसको टीबी है.
जूस विक्रेता को भी भेजा था करोड़ो रूपए का नोटिस
बता दें की इससे पहले भी अलीगढ़ में ही एक जूस की दुकान लगानेवाले शख्स को इनकम टैक्स विभाग ने करीब 7 करोड़ रूपए का नोटिस दिया था. जिसके कारण उनका भी परिसर सदमे में आ गया था. अब एक बार फिर इसी तरह से इस शख्स को नोटिस दिया गया है.