
अलीगढ, उत्तर प्रदेश: इनकम टैक्स का नाम सुनते ही अच्छे अच्छे लोगों को बुखार आ जाता है. कभी कभी तो ये विभाग भी ऐसा काम करता है कि इसकी खूब चर्चा होती है. ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ में सामने आई है. अलीगढ में एक जूस बेचनेवाले दुकानदार को इनकम टैक्स विभाग ने 7.79 करोड़ रूपए का नोटिस थमा दिया.अलीगढ़ की दीवानी कचहरी में जूस का ठेला लगाने वाले सराय रहमान के रहनेवाले रईस को इनकम टैक्स विभाग ने 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस थमाया है, जबकि उसकी दिन की कमाई इतनी नहीं है.
इस नोटिस के बाद रईस के घर के लोग सदमे में है और काफी परेशान हो गए है. बताया जा रहा है कि इस नोटिस के बाद उनके घर में चूल्हा तक नहीं जला. इस दौरान उन्होंने अपनी आप बीती सुनाई. इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:क्या आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से अपॉइंटमेंट लेटर मिला है? आयकर विभाग ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना
जूस दुकानदार को भेजा करोड़ों रूपए का नोटिस
#अलीगढ़: जूस विक्रेता को 7.79 करोड़ का आयकर नोटिस, परिवार सदमे में।
अलीगढ़ में एक जूस विक्रेता को आयकर विभाग से 7 करोड़ 79 लाख रुपये का नोटिस मिला, जिससे परिवार सदमे में चला गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उनके घर में चूल्हा तक नहीं जला।
जूस विक्रेता ने इस नोटिस को लेकर आयकर… pic.twitter.com/vUaAwKwQOK
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 26, 2025
नोटिस देखने के बाद पीड़ित के उड़े होश
जानकारी के मुताबिक़ मोहम्मद रईस के उस वक्त होश उड़ गए जब उन्हे इनकम टैक्स ने 7.79 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर नोटिस थमा दिया. उसका परिवार सकते में है. उसके पैन कार्ड का इस्तेमाल करके 7.79 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री की गई है. आयकर विभाग खंड तीन के आईटीओ नैन सिंह की ओर से उनको 7.79 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री पर नोटिस जारी कर पूछा है कि बड़े पैमाने पर टर्न ओवर होने के बाद रिटर्न फाइनल क्यों नहीं किया गया.
जबकि मो. रईस को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.नोटिस जारी करने वाले अलीगढ़ इनकम टैक्स खंड तीन के आईटीओ नैन सिंह ने बताया कि आयकर विभाग के सर्वर से ही मो. रईस के पैन कार्ड पर साल 2021-22 में 7.89 करोड़ की खरीद बिक्री की जानकारी आई, जिसके बाद नोटिस जारी किया गया. मामले में दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति भी जुड़ा है. पंजाब के एक-दो फर्म संचालकों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिसमें बताया है कि दीपक शर्मा नाम का व्यक्ति उनको हर महीने 15 से 20 हजार रुपये देता है, और कार्य वह करते हैं.
इनकम टैक्स का बयान
आयकर विभाग की जानकारी के मुताबिक मो. रईस के पैन कार्ड का इस्तेमाल पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया.अब नोटिस मिलने के बाद परेशान जूस विक्रेता ने सीए के माध्यम से आयकर विभाग के अधिकारियों से नोटिस की जानकारी कराई. इनकम टैक्स ऑफिसर्स ने कहा कि पैन कार्ड का नियमानुसार इस्तेमाल हुआ है औैर इसमें जवाब दाखिल करना होगा. नोटिसकर्ता अपने साथ धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा कायम कराए, जिसके आधार पर केस का निस्तारण होगा.