Fact Check: क्या हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 'बिजली महादेव मंदिर' पर आकाशीय बिजली गिर गई? यहां जानें वायरल वीडियो की असली सच्चाई- VIDEO
Photo- X

Fact Check: सोशल साइट एक्स पर कुछ यूज़र्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया और झूठा दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 'बिजली महादेव मंदिर' के पास आकाशीय बिजली गिरी है. उनमें से एक ने तो यह भी दावा किया कि हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत मंदिर में हर 12 साल में एक बार बिजली गिरती है. बिजली गिरने के कारण यहां स्थापित शिवलिंग टूट जाता है. इसके बाद यहां के पंडित एक विशेष पेस्ट द्वारा शिवलिंग को जोड़ते हैं. हालांकि, एक्स यूज़र द्वारा किए गए दावे सत्य नहीं हैं.

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स को खंगालने के बाद पता चला है कि यह वायरल वीडियो ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी डेल फ्यूगो के विस्फोट का है, जो अब सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ वायरल हो रहा है.

ये भी पढें: Fact Check: क्या बांग्लादेश में हिंदू छात्रों को हॉस्टल से नीचे फेंका गया? यहां जानें वायरल वीडियो की असली सच्चाई- VIDEO

क्या कुल्लू में बिजली महादेव मंदिर के पास आकाशीय बिजली गिरी है? 

बता दें, पिछले महीने ग्वाटेमाला में 'वोल्कन डे फ्यूगो' के विस्फोट के बाद अप्रत्याशित रूप से चकाचौंध भरा नजारा देखने को मिला था. उस दौरान सक्रिय ज्वालामुखी पर बिजली गिरती दिखाई दी. जो यह दर्शाता है कि भौतिकी के सिद्धांतों के कारण, किसी भी फटने वाले ज्वालामुखी में अपनी बिजली पैदा करने की क्षमता होती है. जब ज्वालामुखी फटते हैं, तो वे गैस, लावा, चट्टानें और राख को हवा में फेंकते हैं. राख के कण आपस में टकराते हैं और स्थैतिक बिजली पैदा करते हैं, जिससे बिजली चमक सकती है. यहां पिछले महीने भी जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसका वीडियो भी उस दौरान खूब वायरल हुआ था.

पिछले महीने ग्वाटेमाला के 'वोल्कन डे फ्यूगो' में हुआ था विस्फोट 

ज्वालामुखी में विस्फोट का वीडियो भी आया था सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by johan wolterink (@johanwolterink)

वोल्कन डे फ्यूगो मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला सिटी से लगभग 30 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. स्मिथसोनियन के नेशनल म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री ग्लोबल ज्वालामुखी कार्यक्रम के अनुसार, यह 12,346 फुट ऊंचा सक्रिय स्ट्रैटोज्वालामुखी है. इससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहा वीडियोहिमाचल प्रदेश का नहीं, बल्कि ग्वाटेमाला का है. ऐसे में सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है.