World Water Week 2022: कब शुरू हो रहा है विश्व जल सप्ताह? जानें इसका इतिहास, महत्व, उद्देश्य तथा कुछ रोचक एवं ज्ञानवर्धक जानकारिया
World Water Week

पांच माह पूर्व 22 मार्च को ‘विश्व जल दिवस’ मनाने के पश्चात अब हम ‘विश्व जल सप्ताह’ मनाने जा रहे हैं. इसी से हमें जल की महत्ता का अहसास हो जाना चाहिए. वस्तुतः दुनिया में जल के रूप में जीवन के लिए प्रासंगिक बहुत कम चीजें हैं. विश्व जल सप्ताह साल 1991 से स्टॉकहोम अंतरराष्ट्रीय जल संस्थान (SIWI) द्वारा आयोजित वैश्विक जल मुद्दों से जुड़ा बेहद महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है, जिसमें दुनिया के जल विकास और स्थिरता के मुद्दों पर विस्तृत श्रृंखला को संबोधित किया जाता है. एक सप्ताह तक चलने वाला वैश्विक जल सम्मेलन, प्रत्येक वर्ष 23 अगस्त से 1 सितंबर तक मनाया जाता है. यहां हम बात करेंगे विश्व जल सप्ताह के इतिहास, उद्देश्य एवं इसके सेलिब्रेशन की.

विश्व जल सप्ताह का इतिहास

जल मानव ही नहीं संपूर्ण पृथ्वी से जुड़ी हर वस्तु के लिए आवश्यक तत्व है. यह अकार्बनिक, पारदर्शी, स्वादहीन, गंधहीन और लगभग रंगहीन रासायनिक पदार्थ पृथ्वी के जलमंडल और सभी जीवों के तरल पदार्थ का मुख्य घटक है. पृथ्वी पर जल की उत्पत्ति ग्रह विज्ञान, खगोल विज्ञान, और खगोल जीव विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान के एक निकाय का विषय है. पृथ्वी सौर मंडल का एकमात्र ऐसा ग्रह है, जिसकी सतह पर जल का महासागर उपलब्ध है. मानव अस्तित्व के लिए व्यावहारिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण संसाधन के सम्मान में स्टॉकहोम में पहली बार विश्व जल सप्ताह मूल रूप से साल 1991 में स्टॉकहोम जल संगोष्ठी के रूप में शुरू हुआ था, तभी से इसका हर वर्ष आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक वर्ष एक अलग विषय का चयन किया जाता है, जो अंततः दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों, उदाहरणस्वरूप जलवायु संकट, गरीब, जैव विविधता आदि के नुकसान से निपटने के लिए किया जाता है.

विश्व जल सप्ताह का पालन कैसे करें?

बाजार में उपलब्ध पानी के बोतलों का उपयोग बंद करें. इससे अनावश्यक कचरा इकट्ठा होता है, जिससे प्रदूषण फैलने के साथ जीवाश्म ईंधन की कमी होती है और कार्बन उत्सर्जित होता है. प्लास्टिक कचरे को खत्म करने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पुनः प्रयोग आने वाले पारंपरिक गिलास से फिल्टर्ड नल से पानी पीने का संकल्प लें.

जल के संदर्भ में पांच महत्वपूर्ण फैक्ट

* यह मनुष्य का अल्पकालिक अतिथि है. खाली पेट पीने के पांच मिनट बाद पानी आपके पेट से निकल जाता है.

* यह पानी आपके सिर में स्थित है. जान लें कि मानव मस्तिष्क में लगभग 73% पानी होता है.

* जल की हर बूंद महत्वपूर्ण है. नल की लूज टोटी से प्रति सेकंड जो एक बूंद टपकता है, एक वर्ष में 2,985 गैलन से अधिक जल व्यर्थ होता है.

* इसकी मात्रा नहीं बदली है. पृथ्वी के निर्माण के समय जल की जो मात्रा पृथ्वी पर थी, आज भी उतना ही जल पृथ्वी पर है.

*  भोजन से ज्यादा आवश्यक है जल. एक व्यक्ति बिना भोजन के लगभग एक माह तक जीवित रह सकता है, लेकिन जल के बिना मात्र एक सप्ताह तक ही जीवित रह सकता है.

क्यों महत्वपूर्ण है विश्व जल सप्ताह?

विश्व जल सप्ताह का आयोजन जल संबंधी वैश्विक चुनौतियों पर प्रकाश डालता है. जल के उपयोग से जलवायु समस्या, गरीबी और जैव विविधता की हानि जैसी चुनौतियों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. विश्व जल सप्ताह उन प्रमुख परिवर्तनों पर केंद्रित है, जो हमें सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की आवश्यकता को भी फोकस करता है. यह कार्यक्रम आम जनता के लिए बेहद उपयोगी और ज्ञानवर्धक भी है.