तरक्की की राह में आती रहेंगी रुकावटें, अगर आपने किया इन चीजों को नजरअंदाज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Vastu Tips: कई लोग नौकरी- व्यवसाय में तरक्की (Success) पाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, बावजूद इसके उन्हें समय पर तरक्की नहीं मिल पाती है और भाग्य (Fate) उनका साथ नहीं दे पाता है. जब लोगों की तरक्की की राह में बार-बार रुकावटें आती हैं तो ऐसे में हताश और निराश होकर वो अपनी किस्मत को दोष देने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेहनत करने के बावजूद सफलता न मिलने की वजह कुछ और भी हो सकता है. जी हां, कई बार वास्तु दोष तो कई बार कुछ गलतियों के कारण तरक्की की राह में रुकावटें आने लगती हैं.

चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ वास्तु दोष (Vastu Dosha), जिनका अगर समय रहते निवारण नहीं किया गया तो तरक्की की राह में बाधाएं आती रहेंगी और दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ेगा.

इन चीजों को न करें नजरअंदाज

1- अगर आपके घर में कांटेदार पौधे लगे हैं तो उन्हें फौरन हटा देना चहिए, क्योंकि इससे घर का वास्तु खराब होता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.

2- घर के उत्तर-पूर्वी हिस्से में कभी भी भारी वस्तु या मूर्तियां न रखें. इसके अलावा घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां न रखें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और दुर्भाग्य पीछे लग जाता है.

3- तरक्की की राह में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए बिस्तर के नीचे जूते-चप्पल रखने से बचें. इससे रोग, मानसिक परेशानियां बढ़ती हैं और किस्मत भी रूठने लगती है.

4- घर में बंद और टूटी-फूटी घड़ियों को रखने से सकारात्मक ऊर्जा कम होने लगती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है, इसलिए ऐसा करने से बचें. यह भी पढ़ें: घर के मुख्य दरवाजे के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, इससे आर्थिक नुकसान और दुर्भाग्य का करना पड़ता है सामना

5- घर की उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए. दरअसल, उत्तर-पश्चिम दिशा का सीधा संबंध पैसों और तरक्की से होता है.

इसके अलावा भगवान की पूजा करने और दान के लिए घर में लाई गई चीजों को ज्यादा दिनों तक घर में नहीं रखना चाहिए. इससे नकारात्मकता का वास होता है. इन नियमों को ध्यान में रखकर आप अपनी तरक्की की राह को आसान बना सकते हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.