दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (न्यू कैंपस) की एक लॉ छात्रा के साथ 25 जून की शाम को कॉलेज परिसर में बलात्कार की घटना हुई थी, इसी तरह शुक्रवार रात को कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-सी) के छात्रावास में एक युवती के साथ कथित बलात्कार की घटना सामने आई है.
...