घर के मुख्य दरवाजे के पास भूलकर भी न रखें ये चीजें, इससे आर्थिक नुकसान और दुर्भाग्य का करना पड़ता है सामना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुख्य दरवाजे (Main Door) को घर का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. घर के मुख्य द्वार (Main Door of House) को देखकर इस बात का अंदाजा अच्छी तरह से लगाया जा सकता है कि घर के भीतर का नजारा कैसा होगा? घर का मुख्य द्वार अगर आपकी किस्मत को संवार सकता है तो उसे बिगाड़ भी सकता है. दरअसल, दरवाजे के माध्यम से ही घर में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) अंदर प्रवेश करती है और घर में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन दरवाजे के आसपास जरा सी भी लापरवाही का आपको बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र (Vastu Shashtra) के नियमों के अनुसार, देवी-देवताओं की कृपा और किस्मत का साथ पाने के लिए दरवाजे की पवित्रता और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना चाहिए, इसलिए घर के दरवाजे के आसपास ऐसी चीजों को रखने से बचना चाहिए जो भाग्य के लिए बाधक होती हैं. चलिए जानते हैं वो चीजें जिन्हें दरवाजे के पास रखने से परिवार वालों को आर्थिक तंगी और दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.

दरवाजे के पास न रखें ये चीजें-

1- घर के मुख्य द्वार के पास कांटेदार पौधा रखने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसे पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं और सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है. यह भी पढ़ें: अगर आपके घर में मौजूद हैं ये 5 चीजें, तो जीवन में कभी नहीं आएगी आर्थिक परेशानी

2- कहा जाता है कि दरवाजे के पास टूटा हुआ पलंग या कुर्सी रखने से घर में अशांति आती है. इससे परिवार के सदस्यों में वाद-विवाद की स्थिति पैदा होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.

3- दरवाजे के आस पास टूटे-फूटे बर्तन रखना अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, इससे घर में देवी-देवताओं का वास नहीं होता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इसके साथ ही व्यक्ति को आर्थिक तंगी व दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.

4- घर के मुख्य दरवाजे पर किसी पेड़, खंभे या किसी अन्य चीज की छाया नहीं पड़नी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इससे घर में गरीबी आती है और परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

5- घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने कोई खंभा नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही घर के सामने कोई टूटा-फूटा घर या खंडहर अशुभ फलदायक होता है. कहा जाता है कि इससे किस्मत साथ नहीं देती है और घर में लक्ष्मी जी वास नहीं करती हैं. यह भी पढ़ें: बेडरूम में अगर रखी हैं ये चीजें तो आ सकती है पति- पत्नी के बीच दरार

गौरतलब है कि परिवार में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि के लिए मुख्य द्वार को साफ-सुथरा रखना चाहिए. इसके साथ ही वह टूट-फूट रहित होना चाहिए. एक मजबूत, सुंदर और स्वच्छ दरवाजा आपकी किस्मत को चमकाने में काफी मदद कर सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.