बेडरूम में अगर रखी हैं ये चीजें तो आ सकती है पति- पत्नी के बीच दरार
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Image)

कहावत मशहूर है कि दो बर्तन आसपास होंगे तो टकराएंगे जरूर. यह कहावत पति-पत्नी पर भी लागू होती हैकि साथ रहते हुए उनके बीच भी टकराव हो सकते हैं. लेकिन यह टकराव आए दिन हो और खतरनाक मोड़ लेने लगे तो समझ लीजिए कि यह दो बर्तनों वाली टकराहट नहीं हैबल्कि कोई तीसरी वजह है जो ऐसे हालात पैदा कर रही है और किसी भी घर में ऐसी वजहों को जानने के लिए सर्वप्रथम घर के वास्तु पर नजर डालनी चाहिए. इसलिए ध्यान दीजिए कि आपके घर में ऐसा क्या है अथवा कैसी अवस्था में है. जो आपके घर की शांति में खलल डाल सकती हैं. इस संदर्भ में विख्यात वास्तुशास्त्री रवींद्र पाण्डेय बताएंगे कि ऐसी वह कौन सी वस्तु है. जिसे हटाने से घर खुशहाल हो सकता है. 

 हिंदू शास्त्रों में पति-पत्नी को एक दूसरे का पूरक माना जाता है. सात कसमेंसात फेरों में यही सब बातें बताई जाती हैं. इसके साथ ही पति-पत्नी के रिश्ते किसी कांच की तरह होते हैं. जिसके प्रति किंचित लापरवाही अथवा गलतफहमी से इनके बीच खटास अथवा दूरियां बढ़ने में जरा भी वक्त नहीं लगता. अमूमन छोटे-मोटे मनमुटावों को समझदार दंपति आपसी सुलह से सुलटा लेते हैं. लेकिन तकरार आए दिन होने लगे तो घर अथवा बेडरूम में वास्तुदोष की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. अमूमन घर बनवाते समय कुछ लोग इस तरह की समस्याओं का पूर्व आकलन कर या तो वास्तु के अनुसार बनाते अथवा सजाते हैं अथवा वास्तु के अनुरूप वस्तुओं को उचित जगह पर रखते हैं और ताउम्र चैन से रहते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर आपके घर में मौजूद हैं ये 5 चीजें, तो जीवन में कभी नहीं आएगी आर्थिक परेशानी

चूंकि पति-पत्नी का पसंदीदा जगह बेडरूम होता है. इसलिए बेडरूम वास्तु के अनुरूप है या नहीं इस पर नजर जरूर रखनी चाहिए. सबसे पहले हम देखेंगे कि बेडरूम में रखी वह कौन सी वस्तु है जिसका बुरा असर पति-पत्नी के रिश्तों को प्रभावित कर सकता है. क्योंकि कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैंजिनकी वजह से पति-पत्नी के बिना वजह झगड़े हो सकते हैं.

पलंग के सामने लगा आइना नुकसान पहुंचा सकता है

अकसर इंटीरियर डेकोरेशन करवाते समय महिलाएं बेडरूम में बेड के सामने ड्रेसिंग टेबल लगवाती हैं. ताकि सोते-सोते भी ड्रेसिंग टेबल में लगे आइने में अपनी छवि देख सकें. वास्तु का कहना है कि जिस बेड पर सोते हैं उसके ठीक सामने आइना नहीं लगा होना चाहिए. यह शादीशुदा जीवन के लिए अभिशाप साबित हो सकता है. अगर आप इसे जरूरी समझती हैं तो शीशे को ढंकने के लिए एक परदा लगा दीजिए और सोते समय परदा जरूर लगा लें.

हनुमान जी की तस्वीर न लगाएं

बेडरूम का डेकोरेशन बिना किसी पेंटिंग के अधूरा माना जाता है. आप बेडरूम के किसी भी दीवार पर पेंटिंग्स अथवा वॉल हैंगिंग लगवाएं कोई समस्या नहीं, लेकिन किसी भी दीवार पर हनुमान जी, नदी, तालाब, झरना, युद्ध, दिवंगत व्यक्ति की तस्वीरें अथवा किसी हिंसक पशु की तस्वीरें अथवा वॉल हैंगिंग न लगाएं और अगर ऐसे फोटो लगे हुए हैं तो उन्हें तत्काल उतार दें. इस तरह की तस्वीरें पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े करवाती हैं. इनकी जगह दूसरी तस्वीरें लगा सकते हैं.

डबलबेड पर दो गद्दे के बजाय एक गद्दा बिछाएं 

अकसर डबलबेड पर उठाने-बिछाने में सुविधा होने के कारण लोग अपने डबलबेड पर दो गद्दे बिछा कर सोते हैं. वास्तु के अनुसार दो गद्दे बिछाने से पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े की संभावनाएं रहती हैं. फेंगसुई का सिद्धांत भी यही कहता है कि पति-पत्नी को अपना दांपत्य जीवन खुशहाल रखने के लिए एक ही गद्दे का इस्तेमाल करना चाहिए.

बाहरी खिड़की से सटाकर बिस्तर नहीं लगाएं

खुली हवा, सूर्य की रोशनी आदि के कारण अकसर लोग बेडरूम में अपना बेड खिड़कियों से सटाकर लगाते हैं. उन्हें लगता है कि यह सेहत के लिए अच्छा होता है. लेकिन वास्तुशास्त्री इस व्यवस्था की खुली आलोचना करते हुए कहते हैं कि खिड़की से लगाकर डबलबेड रखने से आपके संबंधों में तनाव उत्पन्न कर सकता है. बेड को खिड़की से दूर रखें और साथ ही बेडरूम पर एक हल्का-फुल्का परदा भी लगाकर रख सकते हैं.

अकसर बेडरूम की साज-सज्जा के लिए लोग इसमें मछलीघर या रंग-बिरंगे फव्वारा लगाते हैं. वास्तु का नियम कहता है कि शयनकक्ष में किसी भी तरह का पानी जमा करके रखने से यहां रहनेवाले के लिए अशुभ साबित हो सकता है. इसलिए किसी भी रूप में बेडरूम में पानी जमा करके नहीं रखें. इससे घर में सुख-शांति भंग होती है. पति-पत्नी के बीच बेवजह झगड़े हो सकते हैं. इसलिए ध्यान रहे कि शयनकक्ष में किसी बर्तन में पीने के पानी के अलावा और कहीं भी पाना नहीं रखें.