लखनऊ, 16 दिसंबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हत्या का एक हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. जहां एक एक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी लिव इन पार्टनर की बेरहमी से सिर काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने शव को हरियाणा के एक जंगल में फेंक दिया. इस घटना के बाद वो दूसरी महिला से शादी करने के लिए अपने घर लौट आया. आरोपी की पहचान सहारनपुर (Saharanpur) निवासी फुरकान उर्फ़ बिलाल के रूप में हुई है. मृतिका 30 वर्षीय उमा का शव 7 दिसंबर को यमुनानगर ज़िले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पोंटा साहिब हाईवे के पास मिला था. पुलिस को सबसे पहले हाईवे के पास खेतों में एक सड़ी-गली, बिना सिर की महिला की लाश मिली थी. शव पर कपड़े नहीं थे, जिससे मामला बेहद क्रूर और सुनियोजित लग रहा था. शुरुआती जांच में मृतका की पहचान कर पाना मुश्किल रहा, क्योंकि कोई भी गुमशुदगी की रिपोर्ट उससे मेल नहीं खा रही थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ सहित आसपास के राज्यों को अलर्ट किया गया. यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश पर डीएसपी रजत गुलिया की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई. यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Shocker: पत्नी की मौत, गरीबी, बेरोजगारी के चलते शख्स ने उठाया भयानक कदम, 5 बच्चों संग लगाई फांसी, 2 ने भागकर बचाई खुद की जान
जांच में सामने आया कि बिलाल और उमा पिछले करीब दो वर्षों से सहारनपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. हालांकि बिलाल आर्थिक रूप से उमा की मदद करता था, लेकिन उसके परिवार को इस रिश्ते की जानकारी नहीं थी. पुलिस के अनुसार, बिलाल की शादी किसी दूसरी महिला से तय हो गई थी, जबकि उमा उस पर उससे शादी करने का दबाव बना रही थी. आशंका थी कि वह रिश्ते का खुलासा कर देगी और उसकी शादी में बाधा डालेगी, इसी डर के चलते आरोपी ने कथित तौर पर हत्या की साजिश रची.
पुलिस का कहना है कि 6 दिसंबर की रात बिलाल, उमा को हिमाचल प्रदेश ले जाने के बहाने सहारनपुर से निकला. कई घंटे गाड़ी चलाने के बाद उसने हरियाणा के बहादुरपुर गांव के पास कार के अंदर उसकी हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए उसने कथित तौर पर शव का सिर काट दिया, कपड़े उतार दिए और शव को हाईवे के पास फेंक दिया.
हत्या के बाद आरोपी सहारनपुर लौट आया और अपनी होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा रहा. छह दिन बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर अपराध कबूल किया, जिसके बाद पुलिस उस स्थान तक पहुंची जहां उमा का कटा हुआ सिर छिपाया गया था. हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी और फोरेंसिक जांच की प्रक्रिया जारी है.
बताया गया है कि उमा एक 13 वर्षीय बेटे की मां थी और करीब डेढ़ साल पहले तलाक के बाद अलग रह रही थी. उसके परिवार को घटना की जानकारी तब मिली, जब पुलिस ने उनसे संपर्क किया. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.













QuickLY