Diwali 2019 Rangoli Designs: दिवाली पर बेहद आसान तरीके से बनाएं सुंदर व आकर्षक रंगोली, इन डिजाइन्स के जरिए बनाएं रोशनी के इस पर्व को खास, देखें वीडियो
रंगोली (Photo Credits: Facebook)

Diwali 2019 Rangoli Designs: भारत में वैसे तो कई त्योहार (Festivals) मनाए जाते हैं, पर दिवाली (Diwali) को बहुत ही महत्वपूर्ण और खास माना जाता है. इस पर्व को देश भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली आते ही सभी लोग घरों की सफाई और अपने आस-पास की जगहों को भी साफ रखते हैं. बड़ी ही खूबसूरती से घरों को सजाया (Diwali Decoration) जाता है, घर के अलावा दुकानें, मॉल, बाजार, ऑफिस इत्यादि स्थानों की भी सजावट की जाती है. पूरा घर लाइट्स और दिये से जगमगा उठता है. पांच दिवसीय दिवाली उत्सव के दौरान दीपावली (Deepawali) के दिन देवी लक्ष्मी, मां सरस्वती और गणेश जी की पूजा की जाती है.

भारत में त्योहारों के शुभ अवसर पर भारतीय महिलाएं व पुरुष दोनों मिलकर रंगोली बनाते हैं. त्योहारों पर रंगोली बनाना एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हर त्योहार में लोग अपने घर के बाहर रंगोली बनाते हैं. रंगोली को बनाने के लिए कई तरह के रंगीन कलर, गेरू जैसी अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं. आप रंगोली को कई तरीकों से बना सकते हैं, उनमे शामिल है फ्री-हैंड रंगोली, डॉटेड रंगोली और फूलों की रंगोली. यह दिखने में जितनी खुबसूरत होती हैं उतनी ही जटिल भी. आज हम आपको ऐसे कुछ खास रंगोली के डिजाइन दिखा रहे हैं, जिन्हें आप बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं. दिवाली के अंतिम मिनट की इन आसान और सरल रंगोली डिजाइन के लिए इन वीडियोज पर एक नजर डालें.

सरल और आसान सुंदर रंगोली डिजाइन:

इस खूबसूरत रंगोली डिजाइन को आप बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार इनको बड़ा या छोटा बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Chhoti Diwali 2019 Rangoli Designs: आकर्षक रंगोली बनाकर सेलिब्रेट करें छोटी दिवाली, वीडियो में देखें दीया रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन बनाने के आसान टिप्स

दिवाली स्पेशल रंगोली डिजाइन:

अगर आप आज सारा दिन काम में व्यस्त थे और आपको एक सुंदर रंगोली बनानी है तो यह पैटर्न आपके लिए सही होगा. ईयरबड्स, डिस्पेंसर, कार्डबोर्ड जैसी चीजों का इस्तेमाल करके आप इस शानदार रंगोली को आसानी से बना सकते हैं.

चम्मच का इस्तेमाल कर बनाए ये रंगोली:

अगर आप अपनी रंगोली को खुबसूरत बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास थोडा समय भी होना चाहिए. हालांकि यह अलग-अलग रंगों और पैटर्न के कारण बहुत आकर्षक दिखती है. इसे बनाने के लिए आप चम्मच का उपयोग करें.

स्वस्तिक रंगोली डिजाइन:

यदि आप एक अलग और सरल रंगोली डिजाइन की तलाश में हैं, तो यह पैटर्न आपके लिए सही है. यह वीडियो आपको दीवाली उत्सव को खास बनाने के लिए एक स्टाइलिश स्वस्तिक बनाने में मदद करेगा. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Dot Rangoli Designs: दिवाली का पर्व है रंगोली के बिना अधूरा, इस शुभ अवसर पर डॉट और रंगों से बनाएं सुंदर रंगोली, देखें वीडियो

बिगिनर्स के लिए आसान रंगोली डिजाइन:

अगर आप पहली बार या किसी त्योहार पर ही रंगोली बनाते हैं तो यह आपके लिए एक सही ऑप्शन है.

बहरहाल, इन सरल और आसान रंगोली डिजाइन की मदद से आप एक अच्छी रंगोली बना सकते हैं और इन्हें बनाने में आपका ज्यादा समय भी नहीं जाएगा. ऐसी भी मान्यता है कि दिवाली के इस शुभ अवसर पर माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग अपने घर के बाहर रंगोली बनाते हैं. दिवाली पांच दिनों का त्योहार होता है, जिसमे धनतेरस, छोटी दिवाली, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज शामिल है. दिवाली पर सभी को मिष्ठान और पकवान खिलाया जाता है. साथ ही पटाखे, फुलझड़ी जलाकर इस उत्सव का आनंद उठाया जाता है.