Chhoti Diwali 2019 Rangoli Designs: दिवाली (Diwali) दीयों का पावन पर्व है जो अपने साथ कई त्योहार लेकर आता है. पांच दिनों के दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के दौरान धनतेरस (Dhanteras), छोटी दिवाली (Chhoti Diwali), दीपावली (Deepawali), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और भाईदूज (Bhai Dooj) जैसे पांच त्योहार मनाए जाते हैं, इसलिए दिवाली को पंच महापर्व भी कहा जाता है. दिवाली पर घर को सजाया जाता है, गुझिया और नमकीन जैसे स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं. पटाखे, फुलझड़ी जलाकर इस उत्सव का आनंद उठाया जाता है. कहा जाता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करने के लिए निकलती हैं, इसलिए उनके स्वागत के लिए लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर रंगोली (Rangoli) बनाते हैं. वैसे भी दिवाली के उत्सव को रंगोली के बिना अधूरा माना जाता है, क्योंकि इस पर्व पर रंगोली बनाना शुभता का प्रतीक है.
दिवाली उत्सव की शुरूआत धनतेरस से हो जाती है और उसके बाद छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाता है. हालांकि दिवाली उत्सव के दौरान हर दिन रंगोली बनाई जाती है. छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी के खास अवसर पर आप सुंदर रंगोली के डिजाइन बना सकें,इसलिए हम लेकर आए हैं चुनिंदा दीये वाली रंगोली के खूबसूरत डिजाइन्स (Rangoli Designs for Diwali), जिन्हें आप वीडियो में बताए गए टिप्स की मदद से आसानी से बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Dot Rangoli Designs: दिवाली का पर्व है रंगोली के बिना अधूरा, इस शुभ अवसर पर डॉट और रंगों से बनाएं सुंदर रंगोली, देखें वीडियो
1- मोर और दीये वाली खूबसूरत रंगोली-
2- दीये वाली मनमोहक रंगोली-
3- दीये और शुभ-लाभ के चिह्न वाली रंगोली-
4- दीया और मोरपंख के डिजाइन वाली रंगोली-
5- डॉट्स से बनाएं दीये वाली सुंदर रंगोली-
दरसअल, दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन से एक दिन पहले छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन यमराज के निमित्त दीप दान किया जाता है, ऐसे में दीये वाली मनमोहक रंगोली के डिजाइन बनाकर आप इस पर्व को खास तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं. उम्मीद है कि रंगोली के ये डिजाइन आपको बेहद पसंद आए होंगे और आप इसे छोटी दिवाली के अवसर पर अपने घर के मुख्य द्वार पर जरूर बनाना चाहेंगे.