World Hindi Day 2020: हिंदी भाषा को विश्व में पहचान दिलाता है वर्ल्ड हिंदी डे, जानें इस दिवस से जुड़ी रोचक बातें
विश्व हिंदी दिवस 2020 (Photo Credit- Twitter)

World Hindi Day 2020: हर साल 10 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) मनाया जाता है. इस दिवस का मकसद दुनिया भर में हिंदी (Hindi) के प्रचार-प्रसार के साथ इसे अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर पेश करना है. इस बेहद खास मौके पर विदेश मंत्रालय विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता है और हिंदी का प्रचार-प्रसार का काम करता है. दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) ने 10 जनवरी 2006 को विश्व हिंदी दिवस मनाने की शुरुआत की थी, तब से हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (Vishva Hindi Diwas) मनाया जाता है. इसके अलावा हर साल 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाया जाता है.

दरअसल, 10 जनवरी साल 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था, ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार कर इसे एक सशक्त भाषा के तौर पर स्थापित किया जा सके. विश्व हिंदी सम्मेलन में 30 देशों ने हिस्सा लिया था. इस सम्मेलन का मकसद था संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी भाषा को आधिकारिक भाषा का स्थान दिलाना. माना जाता है कि उम्मीद के मुताबिक परिणाम न मिलने पर साल 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने विश्व हिंदी दिवस मनाने की औपचारिक तौर पर घोषणा की थी.

हिंदी भाषा से जुड़े रोचक तथ्य

1- दुनिया भर में हिंदी (Hindi) के प्रचार-प्रसार के लिए पहला विश्‍व हिंदी सम्‍मेलन 10 जनवरी सन 1975 को नागपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे, इसलिए इस दिन को विश्‍व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2019: भारत के अलावा दुनिया के इन देशों में बोली जाती है हिंदी, जानकर आपको भी होगा इस भाषा पर गर्व

2- नॉर्वे में पहला विश्व हिंदी दिवस भारतीय दूतावास में मनाया गया था. इसके बाद दूसरा व तीसरा विश्व हिंदी दिवस भारतीय-नॉर्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम के तत्वाधान में लेखक सुरेशचंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में मनाया गया था.

3- दुनिया के सैकड़ों विश्वविद्यालयों में हिंदी पढ़ाई जाती है. इसके अलावा दुनिया में करोड़ों लोग हिंदी भाषा बोलते हैं. आपको जानकर गर्व होगा कि विश्व भर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं हिंदी भी शामिल है.

4- दक्षिण प्रशांत महासागर में फिजी नाम का एक द्वीप है, जहां हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा प्राप्त है. हालांकि यहां इसे फिजियन हिंदी या फिजियन हिंदुस्तानी भी कहा जाता है. यहां की हिंदी भाषा अवधी, भोजपुरी और अन्य बोलियों का मिलाजुला रूप है.

5- पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, संयुक्त अरब अमीरात, युगांडा, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद, मॉरिशस और साउथ अफ्रीका समेत दुनिया के कई देशों में हिंदी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है.

6- हिंदी भाषा दुनिया भर में इतनी लोकप्रिय है कि बोलचाल में इस भाषा का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो विश्व में करीब 430 मिलियन लोग हिंदी बोलते हैं.

7- चटनी, लूट, बंगला, जंगल, गुरु, कर्म, योग, ठग, अवतार जैसे हिंदी भाषा के कई ऐसे शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा में भी किया जाता है. यह भी पढ़ें: विश्व हिंदी दिवस: जानें 10 जनवरी को क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस?

8- हाल ही में अमेरिका में हुए भाषाई सर्वे के बाद पता चला कि अन्य देशों की तुलना में अमेरिका में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाती है. सर्वे के अनुसार यहां लगभग साढ़े छह लाख हिंदी भाषी हैं.

9- साल 2017 में ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी में पहली बार अच्छा, बड़ा दिन, बच्चा और सूर्य नमस्कार जैसे हिंदी भाषा में इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों को शामिल किया गया था.

10- हिंदी शब्द की उत्पत्ति फारसी शब्द हिंद से हुई है, जिसका मतलब सिंधु नदी की भूमि है. कहा जाता है कि 11वीं सदी में जब तुर्को ने पंजाब और गंगा के मैदानी इलाकों में हमला किया था, तब हिंद शब्द का इस्तेमाल स्थानीय लोगों के लिए किया गया था.

गौरतलब है कि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है, इसके अलावा हर साल 14 सितंबर को भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है. दरअसल, 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था, तभी से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है.