
Vat Purnima 2023 Mehndi Designs: वट सावित्री (Vat Savitri) के समान ही वट पूर्णिमा व्रत (Vat Purnima Vrat) को भारतीय संस्कृति में अत्यधिक शुभ माना जाता है. विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से वट पूर्णिमा का व्रत रखती हैं. एक तरफ जहां वट सावित्री का व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या को किया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ वट पूर्णिमा का त्योहार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. व्रत रखकर महिलाएं वट वृक्ष के साथ-साथ सावित्री और सत्यवान की पूजा करती हैं. पूजन के दौरान कच्चा सूत वट वृक्ष को लपेटते हुए महिलाएं उसकी सात परिक्रमा करती हैं और इस व्रत की कथा को पढ़ती या सुनती हैं. इस दिन व्रत रखकर महिलाएं सजती-संवरती और सोलह श्रृंगार करती हैं. इसके साथ ही अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) रचाती हैं.
हाथों में मेहंदी रचाने से न सिर्फ हाथों की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं, बल्कि इससे पर्व की शुभता भी बढ़ती है. ऐसे में अगर आप वट पूर्णिमा व्रत के लिए आकर्षक मेहंदी के डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आप इन अरबी, ट्रेडिशनल और राजस्थानी डिजाइन्स की मदद से अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी रचाकर इस पर्व की शुभता को बढ़ा सकती हैं.
वट पूर्णिमा स्पेशल मेहंदी
आसान मेहंदी डिजाइन