Delhi Nameplate Controversy: नवरात्र-ईद में दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की मांग, BJP विधायक तरविंदर ने CM रेखा को लिखा खत; फिर बढ़ सकता है विवाद
Photo- @nistula/X

BJP MLA Tarvinder Singh Marwah News: दिल्ली बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को खत लिखकर दुकानों के बाहर नेमप्लेट लगाने को अनिवार्य करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस कदम से पारदर्शिता बढ़ेगी और धार्मिक सौहार्द बना रहेगा. उनका मानना है कि ईद और नवरात्रि में दुकानों पर नेमप्लेट होने से लोग अपनी धार्मिक आवश्यकताओं के अनुसार सामान खरीदने में सक्षम होंगे, जिससे त्योहारों का माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा. इस मांग को लेकर सियासी और सामाजिक चर्चा शुरू हो गई है.

कुछ लोग इसे व्यापारियों पर अनावश्यक दबाव बता रहे हैं, तो कुछ इसे सकारात्मक कदम मान रहे हैं. हालांकि, सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ये भी पढें: VIDEO: फलों की दुकानों पर नेमप्लेट लगाते दिखे लोग, दिल्ली के नजफगढ़ सब्जी मंडी का वीडियो वायरल

नवरात्र-ईद में दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की मांग

BJP विधायक ने पत्र में क्या लिखा?

बीजेपी विधायक मारवाह ने अपने पत्र में लिखा, "नवरात्रि और ईद जैसे पवित्र त्योहारों के दौरान, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर कोई अपने रीति-रिवाजों और धार्मिक परंपराओं का सम्मानपूर्वक पालन कर सके. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि दिल्ली की सभी दुकानों पर स्पष्ट नामपट्ट लगाने के लिए निर्देश जारी किए जाएं. इससे लोगों को यह जानने में आसानी होगी कि वे कहाँ से धार्मिक वस्तुएं खरीद रहे हैं, जिससे उनकी मान्यताओं की पवित्रता बनी रहे."**

दिल्ली सरकार के फैसले का इंतजार

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस मांग पर क्या फैसला लेती हैं. क्या दिल्ली सरकार त्योहारों के दौरान दुकानों पर नेमप्लेट लगाना अनिवार्य करेगी, या फिर इस पर कोई और फैसला लिया जाएगा? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.