Ramadan Mubarak 2022 Greetings: माह-ए-रमजान की इन आकर्षक HD Images, WhatsApp Wishes, GIF Messages, Wallpapers के जरिए दें मुबारकबाद
रमजान मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

Ramadan Mubarak 2022 Greetings: मुसलमानों के सबसे पवित्र महीने माह-ए-रमजान में अल्लाह की इबादत करना, रोजे रखना, रात में तरावीह की नमाज अदा करना और कुरान की तिलावत करने का खास महत्व होता है. रहमतों और बरकतों का महीना रमजान (Ramadan) इस्लामिक चंद्र कैलेंडर का नौवां महीना होता है. ऐसी मान्यता है कि रमजान (Ramzan) में अल्लाह अपने बंदों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं और रोजेदारों की हर दुआ कुबूल होती है. इस पूरे महीने दुनिया भर के मुसलमान सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले अन्न या पानी ग्रहण नहीं करते हैं. इस दौरान रोजेदारों को अपने विचारों में शुद्धता और उनकी बातों से किसी को नुकसान न पहुंचे इसका विशेष तौर पर ख्याल रखना पड़ता है.

रमजान में रोजेदार सूर्योदय से पहले कुछ खाकर रोजे की शुरुआत करते हैं, जिसे सहरी कहते हैं और सूर्यास्त के बाद इफ्तारी के साथ रोजा खोला जाता है. रमजान के महीने की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और करीबियो को इन आकर्षक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉटसऐप विशेज, जीआईएफ मैसेजेस, वॉलपेपर्स के जरिए माह-ए-रमजान की मुबारक कह सकते हैं.

1- रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

2- रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

3- रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

4- रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

5- रमजान मुबारक

रमजान मुबारक 2022 (Photo Credits: File Image)

दरअसल, रमजान में रोजेदारों के लिए दिन में पांच वक्त की नमाज अदा करना जरूरी होता है, इसलिए इसे खुद को संयमित और अनुशासित बनाए रखने का महीना भी कहा जाता है. रमजान में रोजा रखना इस्लाम के पांच स्तंभों शाहदा, सलात, जकात, सवाम और हज में से एक माना जाता है. इस महीने लोग नेकी का काम करते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं. आप सभी को माह-ए-रमजान मुबारक.