Ramadan Iftar Time 11th May 2019: जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता और हैदराबाद सहित देश के बड़े शहरों में आज के इफ्तार का सही समय

हर रोज सहरी और इफ्तार के समय में कुछ मिनटों का फर्क आ जाता है. चलिए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बैंग्लोर और हैदराबाद सहित देश के कई बड़े शहरों में 11 मई यानी शनिवार के दिन शाम के इफ्तार का सही समय क्या है?

त्योहार Anita Ram|
Ramadan Iftar Time 11th May 2019: जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता और हैदराबाद सहित देश के बड़े शहरों में आज के इफ्तार का सही समय
रमजान 2019 (Photo Credits: PTI)

Ramzan 2019 Iftar Time 11th May 2019: इस्लामी कैलेंडर (Islam Calendar) का नौवां महीना रमजान (Ramzan) इस्लाम धर्म (Islam Religion) का सबसे पाक महीना माना जाता है. बरकत और मगफिरत के इस महीने में दुनिया भर के मुसलमान (Muslims) 30 दिन तक रोजा रखते हैं. इस दौरान सुबह सूरज निकलने से पहले और शाम को सूरज ढ़लने तक रोजेदार रोजा रखकर भूखे-प्यासे अल्लाह की इबादत करते हैं. कहा जाता है कि इस महीने अल्लाह जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं, जहां रोजेदारों की हर दुआ कुबूल होती है और उनके सभी गुनाह माफ किए जाते हैं. नेकियों के इस महीने में हर कोई यह कोशिश करता है कि उनकी वजह से किसी का दिल न दुखे. इसके अलावा रोजेदारों को खान-पान और अपनी आदतों को लेकर संयम बरतना भी आवश्यक होता है.

रमजान के महीने में सूरज उगने से पहले सहरी (Sehri) की जाती है और फिर रोजा रखा जाता है, फिर दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को सूरज ढ़लने के बाद इफ्तार (Iftar) किया जाता है और रोजा खोला जाता है. हालांकि हर रोज सहरी और इफ्तार के समय में कुछ मिनटों का फर्क आ जाता है. चलिए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बैंग्लोर और हैदराबाद सहित देश के कई बड़े शहरों में 11 मई यानी शनिवार की शाम इफ्तार का सही समय (Iftar Time) क्या है? यह भी पढ़ें: Ramadan Iftar Time 10th May 2019: जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद और श्रीनगर में इफ्तार का सही समय

इफ्तार का सही समय- (11 मई 2019, शनिवार)

1- मुंबई

इफ्तार- शाम 7 बजकर 5 मिनट.

2- दिल्ली

इफ्तार- शाम 7 बजकर 3 मिनट.

3- हैदराबाद

इफ्तार- शाम 6 बजकर 40 मिनट.

4- कोलकाता970x90_div">

-->

Ramadan Iftar Time 11th May 2019: जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता और हैदराबाद सहित देश के बड़े शहरों में आज के इफ्तार का सही समय

हर रोज सहरी और इफ्तार के समय में कुछ मिनटों का फर्क आ जाता है. चलिए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बैंग्लोर और हैदराबाद सहित देश के कई बड़े शहरों में 11 मई यानी शनिवार के दिन शाम के इफ्तार का सही समय क्या है?

त्योहार Anita Ram|
Ramadan Iftar Time 11th May 2019: जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता और हैदराबाद सहित देश के बड़े शहरों में आज के इफ्तार का सही समय
रमजान 2019 (Photo Credits: PTI)

Ramzan 2019 Iftar Time 11th May 2019: इस्लामी कैलेंडर (Islam Calendar) का नौवां महीना रमजान (Ramzan) इस्लाम धर्म (Islam Religion) का सबसे पाक महीना माना जाता है. बरकत और मगफिरत के इस महीने में दुनिया भर के मुसलमान (Muslims) 30 दिन तक रोजा रखते हैं. इस दौरान सुबह सूरज निकलने से पहले और शाम को सूरज ढ़लने तक रोजेदार रोजा रखकर भूखे-प्यासे अल्लाह की इबादत करते हैं. कहा जाता है कि इस महीने अल्लाह जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं, जहां रोजेदारों की हर दुआ कुबूल होती है और उनके सभी गुनाह माफ किए जाते हैं. नेकियों के इस महीने में हर कोई यह कोशिश करता है कि उनकी वजह से किसी का दिल न दुखे. इसके अलावा रोजेदारों को खान-पान और अपनी आदतों को लेकर संयम बरतना भी आवश्यक होता है.

रमजान के महीने में सूरज उगने से पहले सहरी (Sehri) की जाती है और फिर रोजा रखा जाता है, फिर दिन भर रोजा रखने के बाद शाम को सूरज ढ़लने के बाद इफ्तार (Iftar) किया जाता है और रोजा खोला जाता है. हालांकि हर रोज सहरी और इफ्तार के समय में कुछ मिनटों का फर्क आ जाता है. चलिए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, बैंग्लोर और हैदराबाद सहित देश के कई बड़े शहरों में 11 मई यानी शनिवार की शाम इफ्तार का सही समय (Iftar Time) क्या है? यह भी पढ़ें: Ramadan Iftar Time 10th May 2019: जानिए दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कोलकाता, हैदराबाद और श्रीनगर में इफ्तार का सही समय

इफ्तार का सही समय- (11 मई 2019, शनिवार)

1- मुंबई

इफ्तार- शाम 7 बजकर 5 मिनट.

2- दिल्ली

इफ्तार- शाम 7 बजकर 3 मिनट.

3- हैदराबाद

इफ्तार- शाम 6 बजकर 40 मिनट.

4- कोलकाता

इफ्तार- शाम 6 बजकर 9 मिनट.

5- लखनऊ

इफ्तार- शाम 6 बजकर 45 मिनट.

6- बैंग्लुरु

इफ्तार- शाम 6 बजकर 38 मिनट.

7- श्रीनगर

इफ्तार- शाम 7 बजकर 23 मिनट.

यह भी पढ़ें: Ramzan 2019 Time Table PDF Download: यहां डाउनलोड करें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ समेत भारत के बड़े शहरों का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल

गौरतलब है कि नेकियों के इस महीने को अल्लाह की इबादत का महीना कहा जाता है, लेकिन खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए भी यह महीना बेहद खास होता है, क्योंकि दिन भर रोजा रखने के बाद रोजेदार शाम को इफ्तार में लजीज पकवान खाना बेहद पसंद करते हैं.

Ramzan 2019 Time Table PDF Download: यहां डाउनलोड करें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ समेत भारत के बड़े शहरों का सहरी-इफ्तारी का टाइमटेबल

गौरतलब है कि नेकियों के इस महीने को अल्लाह की इबादत का महीना कहा जाता है, लेकिन खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए भी यह महीना बेहद खास होता है, क्योंकि दिन भर रोजा रखने के बाद रोजेदार शाम को इफ्तार में लजीज पकवान खाना बेहद पसंद करते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel