Happy Lohri 2022 Wishes in Hindi: लोहड़ी (Lohri) के त्योहार को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हर साल 13 जनवरी को लोहड़ी (Lohri Celebration) मनाई जाती है और इस पर्व के साथ प्रकृति में एक ज़रूरी बदलाव देखने को मिलता है, क्योंकि लोहड़ी के साथ ही सर्दियों का मौसम (Winter Season) खत्म होने लगता है, साथ ही दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती हैं. लोहड़ी का नाम सुनते ही दिलो-दिमाग में मस्ती छा जाती है और आंखों के आगे भांगड़ा व बोनफायर की तस्वीरें उभरने लगती हैं. नाच-गाने और खुशियों के इस पर्व को लोग एक-दूसरे के साथ पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं.
लोहड़ी के दिन शाम के समय लोग आग जलाते हैं और पूजा करते हैं. मकर संक्रांति के एक दिन पहले मनाए जाने वाले इस त्योहार को अन्न के तैयार होने और फसलों की कटाई की खुशी में मनाया जाता है. इस मौके पर लोग एक-दूसरे को पर्व की बधाई भी देते हैं. आप भी लोहड़ी पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो,
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो,
लोहड़ी का यह प्रकाश,
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
2- फेर आ गई भंगड़े दी वारी,
लोहड़ी मनाऊ दी करो तैयारी,
अग्ग दे कोल सारे आओ,
सुनदरिये-मुनदरिये जोर नाल गाओ,
लोहड़ी दी आप ते आपदे पूरे परिवार नू बधाई.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
3- पंजाब भंगड़ा दे मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,
त्वानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
4- ट्विंकल-ट्विंकल यारां दी कार,
खड़के गलासी इन द बार,
पंजाबी भंगड़ा दे चिकन फ्राई,
त्वानू लोहड़ी दी लख-लख वधाई.
लोहड़ी की शुभकामनाएं
5- सर्दी की थर्राहट में,
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,
लोहड़ी मुबारक हो आपको,
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ...
लोहड़ी की शुभकामनाएं
लोहड़ी की संध्या पर लोग एक विशाल अलाव जलाते हैं और आग की गर्मी का आनंद लेने के लिए उसके चारों ओर इकट्ठा होते हैं. इसमें मूंगफली, रेवड़ी और मुरमुरे जैसी चीजों को प्रसाद के तौर पर अग्नि में अर्पित किया जाता है. इसके साथ ही गेहूं की बालियों को अग्नि में डाला जाता है, फिर पंजाबी समुदाय के लोग अग्नि के चारों ओर भांगड़ा करते हैं और जमकर नाच-गाना होता है. भांगड़ा और नाच-गाने के अलावा इस त्योहार को लोक गीत गाकर मनाया जाता है.