Kumbh Mela 2021: मकर संक्रांति से हरिद्वार में शुरु हो रहा है कुंभ मेला, शाही स्नान और महत्वपूर्ण स्नान तिथियों की देखें पूरी लिस्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Haridwar Kumbh Mela 2021: प्रयागराज (Prayagraj) में आस्था के महाकुंभ (Maha Kumbh) के बाद अब मकर संक्रांति (Makar Sankranti) से हरिद्वार में कुंभ मेला (Haridwar Kumbh Mela 2021) का भव्य आगाज होने जा रहा है. मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 की शुरुआत हो रही है. कुंभ मेला को दुनिया के सभी धार्मिक समारोहों में सबसे दिव्य और भव्य माना जाता है, जब दुनिया के कोने-कोने से लोग गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने  के लिए पहुंचते हैं. हालांकि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप को देखते हुए हरिद्वार में आने वाले तमाम तीर्थयात्रियों को कोविड-19 (COVID-19) के सख्त दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा. इस बीच भारतीय रेलवे द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. दरअसल, प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में हर तीन साल में कुंभ का आयोजन किया जाता है और फिर 12 साल के अंतराल के बाद चारों स्थानों पर महाकुंभ लगता है. हरिद्वार में 12 साल बाद महाकुंभ मेला शुरु हो रहा है.

कुंभ मेला के दौरान लाखों-करोड़ों लोग गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं. लाखों लोग शुभ तिथियों पर स्नान करने के लिए गंगा घाट पहुंचते हैं. कुंभ के दौरान नदी के किनारे मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल हरिद्वार में कुंभ मेला 14 जनवरी से शुरु होकर 27 अप्रैल को खत्म होगा. चलिए जानते हैं कुंभ मेला में कब-कब शाही स्नान होगा और महत्वपूर्ण स्नान की तिथियां क्या हैं?

महाकुंभ मेला 2021: शाही स्नान व महत्वपूर्ण स्नान की तिथियां

14 जनवरी 2021 (गुरुवार)- मकर संक्रांति

11 फरवरी 2021 (गुरुवार)- मौनी अमावस्या

16 फरवरी 2021 (मंगलवार)- बसंत पंचमी

27 फरवरी 2021 (शनिवार)- माघी पूर्णिमा

11 मार्च 2021 (गुरुवार)- महाशिवरात्रि (पहला शाही स्नान)

12 अप्रैल 2021 (सोमवार)- सोमवती अमावस्या (दूसरा शाही स्नान)

13 अप्रैल 2021 (मंगलवार)- चैत्र शुक्ल प्रतिपदा

14 अप्रैल 2021 (बुधवार) बैशाखी (तीसरा शाही स्नान)

21 अप्रैल 2021 (बुधवार)- राम नवमी

27 अप्रैल 2021 (मंगलवार)- चैत्र पूर्णिमा (चौथा शाही स्नान)

कुंभ मेला 2021: हरिद्वार में स्नान घाट

कुंभ मेला के दौरान तीर्थयात्री हरिद्वार के जिन स्नान घाटों पर आस्था की डुबकी लगा सकते हैं उनमें हर की पौड़ी, अस्ति प्रवाथ घाट,सुभाष घाट, गऊ घाट, सप्त सरोवर क्षेत्र घाट,सर्वानंद घाट, पंतद्वीप घाट, कांगड़ा घाट, रूडे बाले वाला घाट, गणेश घाट, वरगी कैंप घाट, सती घाट, सिंह द्वार घाट, सीता घाट, दक्षेश्वर घाट इत्यादि शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Haridwar Kumbh Mela 2021: IIT रुड़की के ऐप से हरिद्वार कुंभ में होगा क्राउड मैनेजमेंट, श्रद्धालुओं को भी होगी सुविधा

गौरतलब है कि हरिद्वार में शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 40 कंपनियां तैनात की जाएंगी. खासकर कुंभ के दौरान शाही स्नान के दिन केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की करीब एक दर्जन कंपनियों को मेला क्षेत्र में तैनात किया जाएगा, हरिद्वार कुंभ मेला में केंद्र सरकार द्वावा खोजी स्वान के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी कमांडो), ‘स्नाइपर’ (निशानेबाज) और बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को भी तैनात किया जाएगा.