New Zealand vs Pakistan, 1st ODI Match Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 1st ODI Match: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला कल यानी 29 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क स्टेडियम (McLean Park Stadium) में भारतीय समयानुसार देर रात 3:30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली गई. न्यूजीलैंड की टीम ने 4-1 से यह सीरीज अपने नाम कर ली. अब वनडे सीरीज (ODI Series) में पाकिस्तान की टीम अपनी लाज बचना चाहेगी. इस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) के कंधों पर हैं. जबकि, पाकिस्तान की अगुवाई मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कर रहे हैं. New Zealand vs Pakistan, 1st ODI Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

पाकिस्तान की टीम वनडे टीम टी20 से बिलकुल अलग हैं. टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. कप्तान मोहम्मद रिजवान,बाबर आजम और तेज गेंदबाज हारिस रउफ भी टीम में लौटे हैं जिससे पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत हुई है. इस सीरीज़ में पाकिस्तान के पास अपना वनडे रिकॉर्ड सुधारने का अच्छा मौका है, जबकि न्यूजीलैंड अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा.

दोनों टीमें 29 मार्च से वनडे सीरीज में टकराएंगी. वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में दो दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की वापसी होगी. ये दोनों धुरंधर टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे.चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. पाकिस्तान की टीम सलमान अली आगा की कप्तानी में न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेलने गई थी. इस टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs NZ Head To Head)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 119 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 61 मुकाबले अपने नाम किए है. न्यूजीलैंड की टीम को 54 मैच में जीत हासिल हुई है, जबकि 3 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला और 1 मैच बराबरी पर रहा हैं.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

विल यंग: न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज विल यंग ने पिछले सात मुकाबलों में 33.83 की औसत और 120.11 की आक्रामक स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए हैं. विल यंग की आक्रामक बल्लेबाजी टॉप ऑर्डर में टीम को गति प्रदान करती है.

डेरिल मिशेल: न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने पिछले 7 मैचों में 50 की औसत और 95.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 412 रन बनाए हैं. पहले वनडे मुकाबले में डेरिल मिशेल अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

माइकल ब्रेसवेल: न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने पिछले 7 मैचों में 5.17 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए हैं. हालांकि माइकल ब्रेसवेल का स्ट्राइक रेट 78 है. चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में माइकल ब्रेसवेल पर सबकी निगाहें होंगी.

सलमान आगा: पाकिस्तान के बल्लेबाज सलमान आगा ने हाल के मुकाबलों में अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. सलमान आगा ने 7 मैचों में 64.83 की औसत और 107.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 389 रन बनाए हैं. सलमान आगा की लगातार रन बनाने की क्षमता पाकिस्तान के मिडिल आर्डर को मजबूती देती है.

नसीम शाह: पाकिस्तान के युवा गेंदबाज नसीम शाह ने पिछले 7 मैचों में 5.04 की इकॉनमी और 14 विकेट अपने नाम किए हैं. नसीम शाह पहले वनडे मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड की कमर तोड़ सकते हैं.

हारिस रऊफ: पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज हारिस रऊफ ने पिछले 10 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. इस दौरान हारिस रऊफ की इकॉनमी 5.74 रही है. हारिस रऊफ के यॉर्कर और गति से विरोधी बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किल होती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: विल यंग, ​​मार्क चैपमैन, निक केली, हेनरी निकोल्स, नाथन स्मिथ, डेरिल मिशेल, मिशेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के.

पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, खुशदिल शाह, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेट कीपर), सलमान आगा, फहीम अशरफ, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर.

img