Dupahiya Season 2: 'दुपहिया' पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद इसके दूसरे सीजन का हुआ ऐलान, प्राइम वीडियो पर फिर लगेंगे हंसी के ठहाके (Watch Video)
Dupahiya Season 2, Prime Video (Photo Credits: Instagram)

Dupahiya Season 2: प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज 'दुपहिया' का पहला सीजन दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रहा था. अब इसकी सफलता को देखते हुए, मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. यह शो एक हार्टलैंड कॉमेडी है, जिसे पंचायत की तर्ज पर देखा जा रहा है और छोटे शहर की मासूमियत और मज़ाकिया अंदाज को खूबसूरती से पेश करता है. Dupahiya Review: शादी, दहेज और एक चोरी - ‘दुपहिया’ में हर मोड़ पर है हंसी और सरप्राइज!

'दुपहिया' के पहले सीजन ने अपने अनोखे प्लॉट, दिलचस्प किरदारों और शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. शो को हर उम्र के लोगों ने पसंद किया, जिससे यह एक परफेक्ट फैमिली वॉच बन गया. इसमें गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी और यशपाल शर्मा जैसे मंझे हुए कलाकारों ने शानदार अभिनय किया.

देखे 'दुपहिया सीजन 2' का ऐलान:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

इस सीरीज को सलोना बेंस जोशी और शुभ शिवदासानी ने अपने प्रोडक्शन हाउस बॉम्बे फिल्म कार्टेल एलएलपी के तहत प्रोड्यूस किया है. कहानी अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखी है, जबकि निर्देशन सोनम नायर ने किया है. पहले सीजन में नौ एपिसोड थे, जिनमें गांव की सादगी के साथ मस्ती और ड्रामा का जबरदस्त मेल देखने को मिला था.

पहले सीजन को मिली सफलता के बाद अब दर्शकों को दूसरे सीजन से भी काफी उम्मीदें हैं. इसे 'पंचायत' जैसी चर्चित वेब सीरीज की तर्ज पर देखा जा रहा है, क्योंकि इसमें भी छोटे शहर की हल्की-फुल्की कहानियों को बेहद मजेदार अंदाज में पेश किया गया है. 'दुपहिया' का पहला सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. इसके दूसरे सीजन की शूटिंग जल्द शुरू होगी, और इसके 2025 के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.