Myanmar-Thailand Earthquake: भूकंप से म्यांमार और थाईलैंड तबाही का मंजर; भारत ने इमरजेंसी रिस्पांस टीमों को किया अलर्ट
Myanmar-Thailand Earthquake | X

शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने म्यांमार और थाईलैंड को झकझोर कर रख दिया. इस भूकंप का केंद्र म्यांमार में था, लेकिन इसके झटके थाईलैंड, भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्सों और दक्षिण-पूर्व एशिया के अन्य क्षेत्रों में भी महसूस किए गए. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, इस आपदा में म्यांमार में कम से कम 25 और थाईलैंड में 81 लोगों की मौत हो गई.

Myanmar, Thailand Earthquake: विनाशकारी भूकंप से म्‍यांमार से थाईलैंड तक भारी तबाही, बैंकॉक में 30 मंजिला इमारत ढही; Videos.

बैंकॉक समेत थाईलैंड के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके काफी तेज थे, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. कई जगहों पर इमारतों और पुलों को नुकसान पहुंचा है. थाई अधिकारियों के अनुसार, स्थिति की निगरानी की जा रही है और राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाई जा रही है.

भारत ने जताई चिंता, आपातकालीन टीम तैयार

भारत ने इस भूकंप पर गहरी चिंता व्यक्त की और आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों को स्टैंडबाय मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से उत्पन्न स्थिति को लेकर चिंतित हूं. सभी के सुरक्षा और कुशलता की कामना करता हूं."

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, विदेश मंत्रालय (MEA) को म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के संपर्क में रहने को कहा गया है.

भारतीय दूतावास का बयान, सभी नागरिक सुरक्षित

थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने जानकारी दी है कि अब तक किसी भी भारतीय नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं है. दूतावास ने यह भी बताया कि बैंकॉक और चियांग माई में मौजूद भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

थाईलैंड में रह रहे भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति में +66 618819218 नंबर पर संपर्क करने की सलाह दी गई है.

भूकंप का केंद्र और आफ्टरशॉक

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप दोपहर 12:50 बजे म्यांमार के मंडाले शहर के पास आया. मंडाले म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जहां 10 लाख से अधिक लोग रहते हैं. इस भूकंप के 11 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का एक और तेज आफ्टरशॉक दर्ज किया गया, जिसने स्थिति को और भयावह बना दिया.