Holika Dahan Wishes 2021: होलिका दहन पर ये GIF Greetings, SMS, Quotes और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
होलिका दहन की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

‘होलिका दहन’ (Holika Dahan) भारत के महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है, जिसे मार्च के महीने में मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसे फाल्गुन ’भी कहा जाता है. होलिका दहन मुख्य त्यौहार होली से एक रात पहले मनाया जाता है. यह त्योहार सभी प्रकार की बुराई और नकारात्मकता पर भगवान की भलाई, धार्मिकता और भक्ति की जीत का प्रतीक है. होलिका दहन हिंदुओं का एक पारंपरिक त्योहार है, इसे मंडली में मनाते हैं. इस दिन अग्नि जलाकर सुख, शांति, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ की भगवान से कामना की जाती है.

‘होलिका दहन’ का समारोह आयोजित कर होलिका की मृत्यु और प्रहलाद की सुरक्षा का जश्न मनाया जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक है. होलिका प्रहलाद को गोद में लेकर जलती अलाव में बैठकर उसे मारने की कोशिश की. लेकीन ऐसा होता नहीं है और होलिका आग में जलकर राख हो जाती है. होलिका दहन ’में लकड़ी, सूखी पेड़ की शाखाओं, पत्तियों, गोबर के उपले आदि से एक अलाव तैयार किया जाता है. जिसमें साल भर की नेगेटिविटी और पुराने सामान की आहूति दी जाती है. लोग अपने घरों से तैयार भोजन भी लाते हैं और उसे होलिका में डालते हैं. शाम के समय लोग पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ जश्न मनाते हैं. उसके बाद लोग होलिका के अलाव जलाते हैं और उसमें जौ, तिल और अन्य सामान फेंकते हैं. इस दिन लोग एक दूसरे को अच्छे स्वास्थ की शुभकामनाएं देते हैं.

1- जीत हुई सच्चाई की,

जल गई सब बुराईयां,

मेरी तरफ से आपको,

होलिका दहन की बधाईयां.

होलिका दहन की शुभकामनाएं

होलिका दहन की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

2- होलिका जली है यानी नहीं रही बुराई,

बच गए हैं प्रह्लाद यानी अखंड है सच्चाई.

होलिका दहन की शुभकामनाएं

होलिका दहन की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

3- अच्छाई की जीत हुई है,

हार गई आज बुराई है,

देखो होलिका दहन की,

आज शुभ घडी आई है.

होलिका दहन की शुभकामनाएं

होलिका दहन की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

4- हे प्रभु तुम रहना सदा मेरे मन में,

दूर रहे बुराईयां सदा पूरे जन में,

होलिका दहन पर यही कामना है मेरी,

सुख-शांति हो मेरे देश के कण-कण में.

होलिका दहन की शुभकामनाएं

होलिका दहन की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

5- होलिका दहन के पावन अवसर पर,

होलिका की अग्नि में बीते साल के,

दुख, दर्द और कटु-अनुभव जलाओ,

खुशी और उमंग के साथ होली मनाओ.

होलिका दहन की शुभकामनाएं

होलिका दहन की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

हिंदू शास्त्रों और रीति-रिवाजों के अनुसार होलिका दहन पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल के दौरान किया जाता है. महिलाएं पारंपरिक होली गीत गाती हैं और घरों में मीठे व्यंजन बनाती हैं. जिस दिन होलिका जलाई जाती है उसे छोटी होली कहते हैं. आशा करते हैं कि इस होलिका दहन पर आपके घर की नाकारात्मकता अलाव में जलकर ख़ाक हो जाए.