Ganesh Chaturthi 2023 E-Invitation Card: देवों के देव महादेव (Mahadev) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है, इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. वहीं हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी तक गणेशोत्सव (Ganeshotsav) का त्योहार मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के दिन भक्त धूमधाम से गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना अपने घरों और पंडालों में करते हैं, फिर दस दिन तक गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना और उनकी सेवा करते हैं, उसके बाद अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन अगले साल जल्दी आने की कामना करते हुए गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को मनाई जा रही है, जबकि इसका समापन 28 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्दशी के दिन होगा.
गणेशोत्सव के दौरान हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में सराबोर नजर आता है और हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देती है. इस अवसर पर लोग इस उत्सव में शामिल होने के लिए अपने प्रियजनों को बकायदा आमंत्रित करते हैं. ऐसे में गणेश चतुर्थी उत्सव में शामिल होने के लिए आप अपनों को इन प्यार भरे ई-इनिवेटेशन कार्ड्स के जरिए इनवाइट कर सकते हैं.
1- हैप्पी गणेश चतुर्थी
प्रिय,
प्रथम पूजनीय गणेश जी की उपस्थिति से भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं. हम अपने आवास पर आयोजित गणेश चतुर्थी उत्सव में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करते हैं. हमारा ये निमंत्रण स्वीकार करें.
तारीख- (-------------)
पता- (-------------)
2- हैप्पी गणेश चतुर्थी
हम आपको सह-परिवार अपने निवास स्थान पर गणेश चतुर्थी के उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं. आप गणपति बप्पा की आरती के लिए हमारे साथ वर्चुअल तरीके से भी जुड़ सकते हैं.
समय: दोपहर 12.00 बजे से रात 08.00 बजे तक.
लिंक के लिए यहां क्लिक करें.
3- गणेश चतुर्थी की बधाई
नमस्कार,
हम इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने की योजना बना रहे हैं और जब आप सह-परिवार हमारे निवास स्थान -------------पर 19/09/2023 के शुभ दिन आकर हमारे साथ यह पर्व मनाएंगे तो यह उत्सव सही मायनों में यादगार बन जाएगा. कृपया इस निमंत्रण को स्वीकार करें.
निमंत्रक-
(-------------)
4- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
प्यारे दोस्त,
मैं------------ आपको गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने घर आमंत्रित कर रहा हूं. कृपया अपने पूरे परिवार के साथ आएं और हमारे परिवार के साथ मिलकर यह उत्सव मनाएं. आपकी मौजूदगी से हमारा यह पर्व बेहद खास हो जाएगा.
तारीख- (-------------)
पता- (-------------)
गणेशोत्सव के पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इसकी धूम देखते ही बनती है. महाराष्ट्र में भक्त अपने घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना करते हैं. इसके लिए कई दिन पहले से साज-सजावट की जाती है, फिर बाजे-गाजे के साथ गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी का स्वागत किया जाता है, फिर पूरे दस दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है और उन्हें मोदक व लड्डूओं का भोग अर्पित किया जाता है.