Yaas: गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हुआ 'यास', झारखंड, बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

रांची: चक्रवाती तूफान 'यास' (Yass) ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कहर बरपाने ​​के बाद धीरे-धीरे कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदल गया है. यह बुधवार रात दक्षिण झारखंड और इससे सटे उत्तरी आंतरिक ओडिशा पर केंद्रित हो गया. IMD ने गुरुवार को बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है." 'यास' का असर झारखंड के कई हिस्सों में दिख रहा है. राज्य के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

झारखंड (Jharkhand) को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यास बुधवार देर रात कोल्हान में प्रवेश कर गया. इसके प्रभाव से झारखंड में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार तूफान की गति कम हो गई है. इसके कमजोर होने से झारखंड में हवा की गति अब कम रहेगी लेकिन दो दिन तक भारी बारिश का अनुमान है.

IMD का ट्वीट

प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया है. करीब 10 हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग ने कहा, "दक्षिण झारखंड और इसके आस-पास में 27 मई को सुबह 5.30 बजे गहरा दबाव बना और अगले छह घंटों के दौरान इसके उत्तर की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने का अनुमान है.

आईएमडी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. IMD ने ओडिशा में अगले 24 घंटों के दौरान मयूरभंज, क्योंझरगढ़, ढेंकनाल, जाजपुर, देवगढ़, सुंदरगढ़ और अंगुल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की है.

पश्चिम बंगाल में 27 मई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. IMD ने बताया कि झारखंड के अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. वहीं बिहार के कई इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है.