Fact Check: अब WhatsApp पर दिख रहे हैं तीन टिक मार्क, सरकार कर रही है जासूसी? जानें क्या है इस फर्जी दावे की असली सच्चाई
Photo- @PIBFactCheck/X

Whatsapp Three Tick Fact Check: आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि व्हाट्सएप पर अब तीन टिक मार्क आने लगे हैं, जिसका मतलब है कि सरकार आपकी चैट को पढ़ रही है. कहा जा रहा है कि सरकार ने व्हाट्सएप की निगरानी के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं और अब आपकी हर बात ट्रैक की जा रही है. लेकिन जरा रुकिए, कहीं आप भी तो इस अफवाह के शिकार नहीं हो गए?

ये भी पढें: Fact Check: क्या डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर PM मोदी की आलोचना की? अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम से वायरल हो रहा फर्जी पोस्ट, जानें सच्चाई

व्हाट्सएप पर तीन टिक मार्क का मतलब जासूसी नहीं

2023 में भी ऐसा ही मेसेज फैलाया गया था

दरअसल, भारत सरकार की फैक्ट चेकिंग एजेंसी PIB Fact Check ने इस वायरल मेसेज को पूरी तरह झूठा और गलत जानकारी करार दिया है. 2 अगस्त 2025 को किए गए एक पोस्ट में PIB ने साफ-साफ कहा कि सरकार ने व्हाट्सएप को लेकर कोई नई निगरानी नीति नहीं बनाई है. साथ ही उन्होंने उन वायरल तस्वीरों पर "FAKE" का ठप्पा लगाकर लोगों को आगाह भी किया.

असल में यह अफवाह कोई नई नहीं है. जुलाई 2023 में भी ऐसा ही मेसेज फैलाया गया था जिसमें तीन टिक मार्क का फॉर्मेट दिखाकर लोगों में डर पैदा किया गया था.

व्हाट्सएप में होता है एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन

अब बात करते हैं असल टेक्नोलॉजी की. व्हाट्सएप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होता है. इसका मतलब है कि आपकी चैट सिर्फ आप और आपके सामने वाले व्यक्ति के बीच सुरक्षित रहती है. बीच में कोई तीसरा व्यक्ति सरकार या खुद व्हाट्सएप भी उस बातचीत को नहीं पढ़ सकता.

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह की अफवाहें राजनीतिक माहौल या नए नियमों की चर्चा के समय फैलती हैं ताकि भ्रम की स्थिति बने. हाल ही में कर्नाटक सरकार की फेक न्यूज बिल को लेकर जो बातें हुईं, उससे लोगों को शक हुआ कि शायद यह सब उसी का हिस्सा है.

सोशल मीडिया मैसेज पर भरोसा करना खतरनाक

लेकिन सच तो यही है कि जब तक सरकार की ओर से कोई अधिकारिक घोषणा न हो, तब तक किसी भी सोशल मीडिया मैसेज पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है.

तो अगली बार अगर कोई आपको भेजे कि "अब व्हाट्सएप पर तीन टिक मतलब आपकी बातें रिकॉर्ड हो रही हैं", तो उसे फॉरवर्ड करने से पहले दो बार सोचिए.