तालाब देखते ही खुशी से उछल पड़ा नन्हा हाथी, जल्दबाजी में लगा दी पानी में छलांग, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
पानी में नन्हे हाथी ने लगाई छलांग (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: जानवरों से प्यार करने वाले लोग अक्सर वाइल्ड लाइफ (Wildlife) से जुड़े वीडियो देखना पसंद करते हैं. शिकार और लड़ाई वाले वीडियोज के इतर नन्हे जानवरों (Baby Animals) की शरारतों और अटखेलियों वाले वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं. यही वजह है कि नन्हे जानवरों की शरारतों से भरे वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी (Baby Elephant)  का मनमोहक और दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें तालाब देखते ही नन्हा हाथी खुशी से झूमने लगता है और जल्दबाजी में वो पानी में छलांग लगा देता है, लेकिन उसके साथ अगले ही पल जो होता है, उसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.

इस मनमोहक वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tuskershelter नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. नन्हा हाथी पानी में दो पैरों से छलांग लगाने की कोशिश करता है, लेकिन संतुलन खोकर सीधे कीचड़ भरे पानी में गिर जाता है. पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 58 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में प्यार भरे रिएक्शन भी दिए हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: रेत के टीले पर चढ़ता दिखा नन्हा हाथी, फिर नीचे खड़ी मां के पास आकर किया कुछ ऐसा... दिल जीत लेगा यह वीडियो

तालाब देखते ही नन्हे हाथी ने पानी में लगाई छलांग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @tuskershelter

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- इस समय इंटरनेट पर हाथियों के बच्चे सबसे ज्यादा आकर्षक हैं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- जिस तरह से यह एक बच्चे की तरह तालाब में कूदा, उसने मेरा दिन बना दिया. तीसरे यूजर ने लिखा है- जब उसे एहसास हुआ कि जमीन वहां नहीं है जहां उसने सोचा था, तो उसका चेहरा क्यूट था.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तालाब को देखकर नन्हा हाथी खुशी से उछलने लगता है और हड़बड़ी में वो पानी में छलांग लगा देता है, लेकिन उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो कीचड़ भरे पानी में अजीब तरह से गिर जाता है. इस दौरान उसका रिएक्शन देखने लायक होता है, इसलिए लोग इस वीडियो को बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.