Nanded: सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट महिला मरीज पर रेंग रहे है चूहे, साफ सफाई को लेकर उठे सवाल, नांदेड का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@Khushi75758998)

नांदेड, महाराष्ट्र: स्वास्थ व्यवस्था और सरकारी हॉस्पिटलों के हालात कितने खराब है, इसके कई वीडियो और घटनाएं लगातार सामने आती रहती है. ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के नांदेड जिले के कंधार के एक सरकारी हॉस्पिटल से सामने आई है. जहांपर एक महिला मरीज के ऊपर चूहे रेंग रहे है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब राज्य के हेल्थ सिस्टम और सरकारी हॉस्पिटलों की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है. बता दें की नांदेड में ही कुछ दिनों पहले एक सरकारी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए एडमिट हुए मरीज का चूहे ने पैर कुतर डाला था. जिसके कारण हॉस्पिटल की काफी किरकिरी हुई थी. अब हॉस्पिटल में ही खुलेआम चूहे होने के वीडियो ने एक बार फिर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Khushi75758998 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nanded Shocker: ऑपरेशन के लिए एडमिट हुए मरीज का चूहों ने पैर ही कुतर डाला, नांदेड के सरकारी हॉस्पिटल की घटना से व्यवस्था पर उठे सवाल

महिला मरीज पर रेंग रहे है चूहे

पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटनाएं सामने

यह कोई पहली बार नहीं है जब सरकारी हॉस्पिटल में चूहों की मौजूदगी से खतरा पैदा हुआ हो. कुछ दिन पहले नांदेड के ही एक सरकारी हॉस्पिटल में 63 वर्षीय मधुमेह पीड़ित मरीज रमेश यन्नावार के पैर को चूहों ने कुतर डाला था. रात के समय मरीज ने खुद चूहे को अपने पैर पर कुतरते हुए देखा था.

विधायक ने जताई नाराजगी थी नाराजगी

इस तरह की लगातार घटनाओं पर स्थानीय विधायक आनंद बोंढारकर ने हॉस्पिटल का दौरा किया और इसे 'मरीजों की जान के साथ खिलवाड़' करार दिया. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अब इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह मुद्दा महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठाया.