Meerut Shocker: सात महीने की प्रेगनेंट पत्नी को चाकुओं से गोदकर मार डाला, फिर करता रहा पुलिस का इंतजार; यूपी के मेरठ में खौफनाक वारदात

Meerut Pregnant Wife Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी ही सात महीने की गर्भवती पत्नी की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. ये वारदात शनिवार सुबह अमहेरा गांव में हुई, जहां मृतका सपना बीते पांच महीने से अपनी बहन के ससुराल में रह रही थी. पुलिस के मुताबिक, सपना की शादी इसी साल जनवरी में रवि शंकर नाम के युवक से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे. घरेलू विवाद बढ़ने के चलते सपना अपने मायके चली गई थी और फिर बहन के ससुराल में रहने लगी थी.

ये भी पढें: Meerut: गजब है! सेना के जवान ने नशे की हालत में ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, ग्वालियर के बाद अब मेरठ रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने; VIDEO

चाकू से कई बार वार कर ले ली जान

शनिवार सुबह रवि अचानक वहां पहुंचा और सपना से अकेले में बात करने की बात कही. सपना उससे मिलने के लिए ऊपर कमरे में चली गई, जहां रवि ने दरवाजा बंद कर लिया. चंद मिनटों बाद कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं. सपना मदद के लिए गुहार लगा रही थी, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण कोई भी अंदर नहीं जा सका.

परिजनों और पड़ोसियों के मुताबिक, सपना अपने बच्चे की जान की भीख मांग रही थी, लेकिन आरोपी ने उसकी एक न सुनी. उसने पहले सपना का गला रेता, फिर चाकू से कई बार वार कर उसकी जान ले ली.

आरोपी ने कबूल किया अपना जुर्म

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. कमरे का नजारा देखकर सभी दंग रह गए. सपना खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी और पास में उसका पति रवि चुपचाप बैठा था. चारों ओर खून ही खून था.

पुलिस ने रवि को मौके से हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया. सपना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.