Meerut: गजब है! सेना के जवान ने नशे की हालत में ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार, ग्वालियर के बाद अब मेरठ रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@kanpurtak)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: पिछले दिनों भोपाल के प्लेटफॉर्म पर एक शख्स कार चला दी थी. इस घटना के बाद उस शख्स पर आरपीएफ की ओर से कार्रवाई की गई थी. अब ऐसी ही एक घटना मेरठ रेलवे स्टेशन पर सामने आई है. जहांपर नशे में धुत एक भारतीय सेना के जवान ने प्लेटफार्म पर ही कार दौड़ा दी. जिसके कारण रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये घटना रात की है. एक ऑल्टो कार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची और अचानक वहां तेजी से दौड़ने लगी. इसी बीच एक ट्रेन दिल्ली की दिशा से प्लेटफॉर्म पर आ रही थी. हैरानी की बात यह थी कि युवक ने अपनी कार ट्रेन के साथ समानांतर दौड़ानी शुरू कर दी. कई यात्री चपेट में आने से सिर्फ कुछ इंच की दूरी से बच पाए.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @kanpurtak नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Gwalior: गजब! पत्नी के झगड़े से नाराज युवक ने प्लेटफॉर्म पर ही दौड़ा दी कार, नशे की हालत में RPF ने किया गिरफ्तार, ग्वालियर रेलवे स्टेशन का VIDEO आया सामने

रेलवे प्लेटफॉर्म पर दौड़ाई कार

कर्मचारियों और पुलिस ने मिलकर रोका

यह खतरनाक खेल लगभग 20 मिनट तक चलता रहा. रेलवे के कर्मचारियों और रेलवे पुलिस ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कार सहित रोका और मौके पर ही हिरासत में ले लिया.इस दौरान यात्रियों के चेहरों पर भय और हैरानी साफ झलक रही थी.

आरोपी सेना में कार्यरत

पकड़े गए युवक की पहचान संदीप, निवासी बागपत के रूप में हुई है, जो सेना में जवान के पद पर दिल्ली में तैनात है. संदीप मेरठ में अपने किसी परिजन के इलाज के सिलसिले में आया था. लेकिन नशे की हालत में उसने स्टेशन पर इस तरह का अप्रत्याशित व्यवहार कर डाला.

पुलिस ने दर्ज किया केस

थाना पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा, सेना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच में जुटी है.

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर भी उठे सवाल

इस घटना ने मेरठ कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है. यह सवाल उठना लाज़मी है कि एक आम कार प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुंची, और वो भी उस समय जब स्टेशन पर यात्री मौजूद थे और ट्रेन भी आ रही थी. यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो यह हादसा भयानक रूप ले सकता था.