नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले कम से कम 14 साल में नवम्बर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है. निजी पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि शहर में सर्द हवा के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मैदानी इलाकों में सर्द हवाओं के चलने की घोषणा कर दी है, जहां न्यूनतम तामपान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है और लगातार दो दिनों से यहां तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया जा रहा है.
आईएमडी दिल्ली के कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सीजन का सबसे कम तापमान है. तापमान में गिरावट की वजह पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी है. तापमान में यह गिरावट अगले 2 दिनों तक जारी रहेगी. दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, आसमान में बिछी स्मॉग की चादर, आने वाले दिनों में बदलाव के आसार नहीं.
ANI अपडेट:
Delhi recorded a minimum temperature of 7.5 degrees Celsius today - the lowest, in this winter season, which begins from the month of October. This is due to snowfall in plain and hilly areas. This dip in temperature will continue for next 2 days: Kuldeep Srivastava, IMD, Delhi pic.twitter.com/Ofon0fti7f
— ANI (@ANI) November 20, 2020
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले कम से कम 14 साल में नवम्बर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है. दिल्ली में पिछले साल नवम्बर में न्यूनतम तामपान 11.5 डिग्री सेल्सियस, 2018 में 10.5 डिग्री सेल्सियस और 2017 में 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. अभी तक का सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान 28 नवम्बर 1938 को दर्ज किया गया था.
(इनपुट भाषा)