Air India Bomb Threat: थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की विमान में बम धमकी, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
(Photo Credits Twitter)

Air India Bomb Threat:  एयर इंडिया की उड़ान AI 379 को शुक्रवार को थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली जा रही फ्लाइट पर बम धमकी मिली है.  धमकी मिलने के बाद विमान को फुकेत हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस फ्लाइट में कुल 156 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षा के मद्देनजर विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

विमान की जांच जारी

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान को तुरंत नीचे उतारकर सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई. धमकी की जांच के लिए विशेष सुरक्षा दल ने कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो सकी है. अधिकारियों ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह भी पढ़े: Mumbai Police Receives Bomb Threat: पुणे के शख्स ने दी मुंबई पुलिस को बम ब्लास्ट और पूर्व मालिक को शूट करने की धमकी

सुबह 9:30 बजे से  फुकेत भारी थी उड़ान

शुक्रवार सुबह 9:30 बजे (0230 IST) फुकेत हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट अंडमान सागर के पास धमकी मिलने के बाद वापस फुकेत लैंड की गई.

एयरपोर्ट ऑफ थाईलैंड  ने अब तक बम की पुष्टि नहीं की

एयरपोर्ट ऑफ थाईलैंड (AOT) ने बम धमकी के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. एयर इंडिया ने भी इस मामले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की. लेकिन रॉयटर्स की रिपोर्ट की माने तो विमान को में बम होने की धमकी मिली हैं. जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

अहमदाबाद विमान हादसे में 265 से लोगों की गई है जान

यह घटना अहमदाबाद में एयर इंडिया की एक उड़ान के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद हुई है, जिसमें उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान में क्रैश हो गया. विमान हादसे में 265 लोगों की जान गई है.