Mumbai Police Receives Bomb Threat: पुणे के शख्स ने दी मुंबई पुलिस को बम ब्लास्ट और पूर्व मालिक को शूट करने की धमकी
(Photo Credits Twitter)

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया. जब होटल के एक पूर्व कर्मचारी ने न केवल अपने मालिक को गोली मारने की धमकी दी, बल्कि मुंबई शहर में बम धमाका करने की भी धमकी दी.जानकारी के मुताबिक़ कर्मचारी संदीप सिंह ने न केवल अपने पूर्व मालिक संदीप गाडे को गोली मारने, बल्कि मुंबई शहर में बम धमाका करने की धमकी दी है. यह घटना उस समय सामने आई जब संदीप सिंह ने बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी छोड़ दी थी और दो दिन बाद अचानक गाडे से संपर्क कर धमकियां देना शुरू कर दिया.संदीप गाडे ने यह धमकी मिलने के बाद पुणे पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी, जिन्होंने तुरंत मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया.

गाडे ने कोथरूड पुलिस थाने में भी इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद मामले की जानकारी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को दी गई.ये भी पढ़े:BREAKING: ‘अगले 2 दिनों में बम धमाका होगा’: महाराष्ट्र पुलिस कंट्रोल रूम को मिला धमकी भरा ईमेल, अलर्ट हुई मुंबई पुलिस

धमकी की गंभीरता से होती है जांच

मुंबई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक साल में 100 से अधिक धमकी भरे मैसेज या फर्जी कॉल पुलिस को मिल चुके हैं. भले ही इनमें से कई झूठे निकलते हैं, लेकिन हर मामले की पूरी तरह जांच की जाती है, क्योंकि इनसे गंभीर खतरे की आशंका होती है.एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ऐसे मामलों में कोई विशेष कानून नहीं है, जिसके कारण आरोपी को जल्दी जमानत मिल जाती है, लेकिन पुलिस द्वारा गिरफ्तारी जरूर की जाती है.

बढ़ते धमकी भरे मामलों पर चिंता

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे धमकियों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिससे चिंता बढ़ गई है. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की धमकी को हल्के में नहीं लिया जाता, और सभी एजेंसियों को सतर्क किया गया है.