Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test Match 2025 Live Streaming: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गाले में पहला टेस्ट मैच कल से, अँजेलो मैथ्यूज़ खेलेंगे विदाई मैच, यहाँ पढ़े भारत में कैसे देखे लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
श्रीलंका (Photo Credits: Twitter)

Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test Series 2025 Live Streaming: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 17 जून 2025 से श्रीलंका के गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा . यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह  10:00 बजे से खेली जाएगी.  यह मुकाबला 2025-2027 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भी है. श्रीलंका के ऑलराउंड धनंजय  डिसिल्वा कप्तानी करते नज़र आयेंगे. साथ ही टीम के अनुभवी खिलाडी अँजेलो मैथ्यूज़ अपना अंतिम टेस्ट खेलते हुए दिखाई देंगे. बंगलदेश के प्रमुख रूप में चुने गए नाजमुल हुसैन शान्तो टीम की कप्तानी निभायेंगे. 

पिच एवं मौसम की दृष्टि से, गाले की पिच स्पिन-सहायक मानी जाती है, जिससे स्पिनरों को मदद मिलने की सम्भावना है, टीमों की नजरें मजबूत प्रदर्शन के साथ शुरुआती WTC अंक जुटाने पर होंगी.

श्रीलंका की टेस्ट टीम इस बार बदलाव के दौर से गुजर रही है. दिग्गज ऑलराउंडर अंजेलो मैथ्यूज़ अपना अंतिम टेस्ट खेलने जा रहे हैं, वहीं कप्तानी की ज़िम्मेदारी धनंजय डी सिल्वा को सौंपी गई है.  दूसरी तरफ बांग्लादेश ने 2024 में घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान को टेस्ट में हराया था, लेकिन उसके बाद पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.  टीम की बल्लेबाज़ी अक्सर संघर्ष करती है, जबकि स्पिन विभाग में वे तुलनात्मक रूप से बेहतर दिखते हैं.

श्रीलंका राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच का पहला टेस्ट मैच कब और कहा खेला जाएगा? 

श्रीलंका राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच का पहला टेस्ट मैच, श्रीलंका के गाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 17 जून को खेला जाएगा.

श्रीलंका राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के पहला टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट कहा देख सकते है? 

श्रीलंका राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के पहला टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेत्व्रोक के टीवी चैनेल पर देखा जा सकता है.

श्रीलंका राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के पहला टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहा उपलब्ध होगी? 

श्रीलंका राष्ट्रीय  क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के पहला टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11: 

श्रीलंका: पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कमिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या ,सोनल दिनुषा ,असीथा फर्नांडो, कासुन रजिता.

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम ,अनामुल हक़, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, जाकेर अली (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज़, नईम हसन, तैजुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, खालिद अहमद.

नोट: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते है.