
Sonia Gandhi Hospitalised: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी को पेट से जुड़ी समस्या के कारण अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है, जहां वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
यह पहला मौका नहीं है जब उनकी तबीयत खराब हुई हो. इससे पहले भी सोनिया गांधी को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़े: Sonia Gandhi Hospitalised: सोनिया गांधी को हल्के बुखार के लक्षण, इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
जानें सोनिया गांधी के बारे में
सोनिया गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्रमुख नेता हैं. वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पत्नी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा की माता हैं. वह लंबे समय तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं और वर्तमान में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष हैं.